ताज़ा ख़बर

शीला दीक्षित बन सकती हैं यूपी में कांग्रेस की ओर से सीएम पद की उम्मीदवार

नई दिल्ली। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का चेहरा बन सकती हैं। सूत्रों की मानें तो उनकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद यह तय माना जा रहा है कि उन्हें उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का चेहरा बनाया जा सकता है। दरअसल, कुछ दिनों पहले कांग्रेस के नए रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने उत्तर प्रदेश के सभी ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठक के बाद कांग्रेस आलाकमान को यह सुझाव दिया था कि किसी गांधी चाहे वह राहुल हों या प्रियंका को उत्तर प्रदेश का जिम्मा लेना चाहिए। हालांकि यह संभव नहीं हो पाया। यूपी में प्रमुख चेहरे के लिए प्रशांत किशोर की तीसरी पसंद शीला दीक्षित थीं। शीला दीक्षित पंजाबी हैं.. उनका जन्म कपूरथला में हुआ है और उनकी शादी उत्तर प्रदेश के ब्राहमण नेता उमाशंकर दीक्षित के बेटे से हुई थी तो इस लिहाज से शीला दीक्षित उत्तर प्रदेश में बहू मानी जाती हैं। शीला दीक्षित कन्नौज से सांसद भी रह चुकी हैं। अभी लखनऊ में कांग्रेस के नए प्रभारी गुलाम नबी आजाद 900 कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं यह दो दिनों तक चलेगी। इसके बाद उत्तर प्रदेश में नया प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया जाना है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: शीला दीक्षित बन सकती हैं यूपी में कांग्रेस की ओर से सीएम पद की उम्मीदवार Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in