लंदन। प्लेन के कॉकपिट में अैय्याशी की कई खबरें बाहर आती हैं मगर इस बार प्लेटन के टॉयलेट से निकल कर एक खबर सामने आई है। जी हां संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक एयर होस्टेनस को यात्री के साथ टॉयलेट में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। इस घटना के बाद एयरलाइंस के अधिकारियों ने यात्री और एयर होस्टेतस को पुलिस के हवाले कर दिया।
इससे भी चौकाने वाली बात यह है कि एयर होस्टे स बीते दो सालों में प्लेिन के टॉयलेट में यात्रियों के साथ संबंध बनाकर 6 लाख 50 हजार यूरो कमाए है। इस बात का खुलासा खुद एयर होस्टेयस में पुलिसिया पूछताछ में किया है। पूछताछ के दौरान एयर होस्टेस ने बताया कि कई सालों से प्लेन के बाथरूम को ही अपने काम के लिए इस्तेमाल कर रही थी। उसने पुलिस को बताया कि वो यात्री से एक बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए 1500 यूरो की रकम लेती थी। वहीं एयरलाइंस ने मामले का खुलासा होते ही एयर होस्टेस को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। उल्लेएखनीय है कि प्लेान में अैय्याशी की ऐसी कई खबरें समय-समय पर आती रहती हैं। कांडा के कसीनो में काम करती थी खूबसूरत और कमसीन एयर होस्टेकस आपको बता दें कि हाल ही में जापान में भी खुलासा हुआ था कि कुछ एयर होस्टेस वेश्यावृत्ति में लिप्त हैं जबकि जापान में एयरलाइंस में काम करने को काफी अच्छा माना जाता है। जापान में लड़कियां एयरलाइंस में काम करने को लेकर काफी क्रेजी हैं। यहां हर साल बड़ी संख्या में लड़कियां केबिन क्रू की नौकरी के लिए अप्लाई करती हैं। इस दौरान उनका पायलटों के साथ यौन संबंध बनाना भी आम बात हो चुका है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।