ताज़ा ख़बर

नीतीश ने भरी यूपी में हुंकार, कहा यहां भी दो दिन में बंद करा दूंगा शराब

मिर्ज़ापुर। बिहार के मुख्यमन्त्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने एक बार फिर शराब बंदी का आह्वान करते हुए संघ मुक्त भारत और शराब मुक्त समाज की स्थापना की हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि यदि यूपी की जनता शराब बंदी चाहती है तो मुझे ताकत प्रदान करे। मेरे पास जिस दिन ताकत आ गई, उसके दूसरे दिन से शराब बंद हो जाएगी। शनिवार की दोपहर चुनार तहसील के शिवशंकरी धाम में आयोजित जद-यू के प्रमंडल कार्यकर्ता सम्मलेन में नीतीश के निशाने पर सबसे ज्यादा मोदी रहे। सम्मेलन में आने से पहले नीतीश ने विंध्यवासिनी मंदिर में पूजा भी की। सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अब सरदार वल्लभ भाई पटेल का नाम लेने लगे हैं। उन्हें शायद यह पता नहीं है कि सबसे पहले सरदार पटेल ने ही आरएसएस पर पाबंदी लगाई थी। हम उन्हें मानने वाले हैं इसलिए संघ मुक्त देश की बात कर उनके बताए रास्ते पर चल रहे हैं। नीतीश ने कहा कि सभी धर्मों में शराब बंदी की बात कही गई है। कबीर, तुलसी, रहीम के साथ ही बाद के महापुरुषों डॉ अम्बेडकर, कांशीराम ने भी शराब का विरोध किया है। शराब से सबसे अधिक नुकसान गरीबों का होता है। शराब पीकर आने पर घर मे कलह होती है। इसलिए शराब की बंदी बहुत जरूरी है। इसमें जनता के सहयोग की जरूरत है। नीतीश ने कहा कि जब बिहार में शराब बंद हुई तो पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा गया कि वह ध्यान दें कि उनके यहां से शराब न आने पाए। सीमावर्ती इलाके में पांच किमी की परिधि में शराब की दुकानें न खोलने का भी आग्रह किया गया। लेकिन हुआ उल्टा, दुकानों की संख्या बढ़ गई है। इसके बाद भी लोग जागरूक हो रहे हैं और महिलाए खुद शराब बंदी कराने में जुट गई हैं। नीतीश ने कहा कि बिहार महिलाओं को पंचायत और नगर निकाय में 50 प्रतिशत आरक्षण देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति में भी महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। पुलिस और राज्य सरकार् की सभी नौकरी में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। जब हमारी सरकार पहली बार बनी थी तब 1 लाख 70 हजार लड़कियां स्कूल जाती थीं। उनके लिए पोशाक व साइकिल योजना शुरू की तो पूरे बिहार में साढ़े आठ लाख लड़कियां नौवीं के ऊपर की कक्षाओं में पढने जाने लगीं। बार वह कोई न कोई किस्सा सुनाकर मोदी पर चुटकी लेते रहे। पीएम का नाम ले-लेकर लोगों से खूब तालियां भी बजवाईं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: नीतीश ने भरी यूपी में हुंकार, कहा यहां भी दो दिन में बंद करा दूंगा शराब Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in