ताज़ा ख़बर

मोदी सरकार वादे पूरे करे वरना गद्दी छोड़े, भूखे पेट योग काम नहीं करेगा: शरद यादव

जयपुर। जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जो वायदे जनता से किए उन्हें भाजपा सरकार पूरा करें नहीं तो गद्दी छोड़े। यादव ने सोमवार (20 जून) को यहां संवाददाताओें से कहा, ‘योग एक प्रदर्शन है जिसका उत्सव मना रहे हैं। भूखे पेट योग काम नहीं करेगा, कुछ लोग जो सम्पन्न है वे बोट क्लब पर बैठकर योग कर रहें है और बाबा रामदेव तांडव कर रहे हैं।’ उन्होंने मोदी सरकार के रोजगार के वायदे खोखले साबित हो रहे है। देश के बारह सूबे पानी के लिए तरस रहे हैं। किसानों का हाल बेहाल है। गंगा पर पावर प्लांट लगाए जाने से हत्या होने वाली है। यादव ने शिक्षा के पाठ्यक्रम के भगवाकरण को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों और शराबबंदी की सराहना की। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के पानी का कैसे इंतजाम होगा इसके लिये कोई रोडमेप नहीं है। किसानों को उनकी उत्पादन का डेढगुणा राशि दिलाने के वायदे किये थे उसका क्या हुआ सबको पता है इसमें कुछ नहीं हुआ। जदयू नेता ने राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर की गई कथित टिप्पणी पर उन्हें आडे हाथों लेते हुए कहा कि बोलचाल से पता चलता है कि वे कैसे होंगे, जैसा उनका चरित्र वैसी ही उनकी भाषा है। उन्होंने स्वीकार किया कि राजस्थान में जदयू की कमजोर हालत है। हालांकि, प्रदेश में तीसरे मोर्चे की पूरी संभावनाएं है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मोदी सरकार वादे पूरे करे वरना गद्दी छोड़े, भूखे पेट योग काम नहीं करेगा: शरद यादव Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in