ताज़ा ख़बर

क्या सचमुच में पीएम मोदी ने बेच दिया देश को?

यह गंभीर आरोप बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने लगाया है 
नई दिल्ली। लालू ने मोदी सरकार पर डिफेंस PSU जैसे DRDO, HAL और OFB पर ध्यामन ना देने का आरोप भी लगाया। बिहार के पूर्व मुख्यामंत्री लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार द्वारा नौ क्षेत्रों में 100 फीसदी विदेशी प्रत्ययक्ष निवेश को मंजूरी दिए जाने के फैसले को ‘गरीब विरोधी’ बताया है। उन्हों ने Twitter पर लिखा कि प्रधानमंत्री शायद भारतीय उत्पासदक क्षेत्र में हार स्वीाकार चुके हैं, तभी उन्होंrने रक्षा क्षेत्र में 100 फीसदी FDI लागू किया है। उन्हों्ने सरकार पर डिफेंस PSU जैसे DRDO, HAL और OFB पर ध्या न ना देने का आरोप भी लगाया। लालू की मंशा पीएम मोदी को कटघरे में खड़ा करने की थी। लेकिन Twitter पर उन्हेंभ जवाब देने वालों ने तुरंत FDI और चारे के बीच का फर्क समझा दिया। PM की कथनी और करनी में ज़मीन आसमान का अंतर है। खुदरा व्यापारी के हित में कसीदे पढ़ने वाले आज उन्हें रौंदने लगे। मोदी सरकार ने फिर अपने आप को ग़रीब और किसान विरोधी साबित कर दिया है। ज़रा बताएँ कि FDI में खुली छूट से इनके हितों की रक्षा कैसे करेंगे?
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: क्या सचमुच में पीएम मोदी ने बेच दिया देश को? Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in