मुम्बई। फिल्म सरबजीत के प्रीमियर के दरम्यान अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या से कुछ खफा खफा दिखे। फोटो खिंचवाती ऐश्वर्या का हाथ ही झटक कर चल दिए। हालांकि ट्विटर पर जूनियर बच्चन ने फिल्म और पत्नी दोनों की जम कर तारीफ की है लेकिन रेड कार्पेट पर वो थोड़े उखड़े हुए नजर आए। प्रीमियर के लिए पूरा बच्चन परिवार ही पहुंचा। पूरे परिवार का फोटो शूट भी हुआ। लेकिन फोटो जर्नलिस्ट तो बच्चन जोड़े की फोटो लेने को बेकरार थे। रेड कार्पेट पर अभिषेक कैमरों से नजरें चुराते इधर उधर भागते दिखे।
जब पत्रकारों ने चिल्ला चिल्ला कर बुलाया, "अभिषेक सर, फोटो", तब वे सामने आ कर खड़े हो गए। पत्नी ने बार बार हाथ पकड़ने की कोशिश की। कुछ सेकंड के लिए ही अभिषेक फोटो खिंचवाने के लिए रुके भी पर फिर ऐश्वर्या की ओर इशारा करते हुए वहां से चलते बने। ऐश्वर्या खुद भी पति के इस रवैये से काफी हैरान दिखीं और एक प्यारी सी मुस्कुराहट दे कर पत्रकारों से "बस" कहती हुईं हाथ जोड़ कर वहां से चली गयीं। उधर, इस साल ऐश्वर्या राय 15वीं बार कान फिल्म महोत्सव में पहुंचीं। पहले दिन वे सुनहरे रंग का गाउन पहन कर रेड कार्पेट पर उतरीं। हर बार की तरह इस बार भी सब की नजरें उनके कपड़ों और मेकअप पर टिकीं थीं। ऐश्वर्या हर साल कम से कम चार अलग अलग लुक्स पेश करती हैं। इस साल अपने चौथे लुक में उन्होंने जामुनी रंग की लिपस्टिक लगा कर सब को हैरान कर दिया।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।