ताज़ा ख़बर

पीएम मोदी ने लॉन्च की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, गैस सब्सिडी छोड़ने वालों को किया नमन

वाराणसी। 01 मई को पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया पहुंचकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस योजना का मक़सद देशभर में क़रीब पांच करोड़ बीपीएल परिवारों को मुफ़्त एलपीजी कनेक्शन देना है। पीएम मोदी ने कहा कि बलिया की धरती क्रांतिकारी धरती है। अपने चिर परीचित अंदाज में उन्होंने बलिया वासियों को कहा- आपके प्यार के लिए शत् शत् नमन। उन्होंने कहा कि मैं देश का मजदूर नंबर 1 हूं। उन्होंने कहा- मजदूरों की भलाई के लिए सरकार काम कर रही है। हमने श्रम क़ानून में बदलाव किया। हमने श्रमिकों को न्यूनतम 1,000 पेंशन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि नीतियों में कमी से ग़रीबी बढ़ रही थी। पीएम ने कहा कि जिन लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ी, उन्हें नमन। पीएम आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाने वाले हैं। बलिया के कार्यक्रम के बाद वह वाराणसी जाएंगे। वाराणसी में वह 1,000 ई-रिक्शा का वितरण करेंगे। साथ ही रिक्शा चालकों के परिवारवालों से मुलाक़ात भी करेंगे। इसके अलावा पीएम ज्ञान प्रवाह जाएंगे और शाम को अस्सी घाट पर सोलर पावर से चलनेवाले 11 ई-बोट को गंगा के नाम समर्पित करेंगे। यही नहीं अस्सी घाट पर आयोजित शाम-ए-बनारस कार्यक्रम में भी पीएम शिरकत करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर वाराणसी में सुरक्षा काफ़ी कड़ी कर दी गई है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पीएम मोदी ने लॉन्च की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, गैस सब्सिडी छोड़ने वालों को किया नमन Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in