ताज़ा ख़बर

मल्लिका शेरावत ने पेरिस के बिजनेसमैन से गुपचुप तरीके से रचाई शादी!

नई दिल्ली। मल्लिका शेरावत ने पेरिस के रियल एस्टेट बिजनेसमैन से सीक्रेट तरीके से शादी कर ली है. एक इंटरव्यू के दौरान मल्लिका के पिता मुकेश लांबा ने इस बात की पुष्टि की है. फिलहाल इनकी शादी की कोई फोटो अभी सामने नहीं आई है. पिछले काफी दिनों से मल्लिका ब्वॉयफ्रेंड सिरेल ऑग्जनफैन्स को डेट कर रही थीं. एक वेबसाइट की खबर के अनुसार उनकी शादी को किस वजह से सीक्रेट रखा गया है इस बात की भी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उनके पिता मुकेश लांबा का कहना है कि वे जल्दी ही रिसेप्शन देंगे. आपको बता दें कि मल्लिका ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिरेल के साथ पेरिस की फोटो शेयर की थी. इसमें मल्लिका ने लिखा था, 'किसी के प्यार में डूबने का अहसास तब बेहद अलग होता है जब आप जिससे प्यार करें, बदले में वो भी आपसे प्यार करे.' बता दें कि मल्लिका और सिरेल की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. खबरों की मानें तो इस बार वैलेंटाइन डे पर सिरेल ने मल्लिका को एक लक्जरी कार सहित कई गिफ्ट दिए जिससे मल्लिैका की खुशी का ठिकाना नहीं था. बता दें कि मल्लिका जल्द ही डेनियल ली द्वारा निर्देशित हॉलीवुड की फिल्म 'द लास्ट टॉम्ब' में नजर आएंगी. मल्लिका की ये दूसरी शादी है इससे पहले उन्होंने फिल्मों में आने से पहले पंजाब के नाभा क्षेत्र में कैप्टन कर्ण गिल के साथ साल 1997 में शादी की थी और 2001 दोनों का तलाक भी हो गया था. उधर, बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने अपने प्रेमी पेरिस के बिजनेसमैन साइरिल ऑक्जेनफेंस से निजी रूप से शादी की खबरों को नकार दिया है। मल्लिका ने मार्च में ट्विटर पर लिखा था, 'प्यार में होना दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास है'। मीडिया में खबर ये भी थी कि 'मल्लिका के चचेरे भाई राजीव लाम्बा से जब इस शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि लगभग एक हफ्ता पहले मल्लिका और साइरिल ने अमेरिका के शहर लॉस एंजलिस में शादी कर ली है। मल्लिका के पिता मुकेश लाम्बा का कहना है कि वह जल्द ही इस शादी का रिसेप्शन करेंगे। रिसेप्शन की तारीख अभी तय नहीं की गई है क्योंकि उनका बेटा विक्रम और बहु शुभद्रा लाम्बा पेरिस गए हुए हैं। इनके आने के बाद रिसेप्सन की तारीख तय की जाएगी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मल्लिका शेरावत ने पेरिस के बिजनेसमैन से गुपचुप तरीके से रचाई शादी! Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in