Tuesday 7, Jan 2025
ताज़ा ख़बर

newsforall.in दिल्ली पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद से संबंध रखने वाले 12 संदिग्धों को पकड़ा, छापेमारी जारी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में 12 संदिग्धों को पकड़ा है। ये आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुख रखते हैं। छापेमारी के दौरान इन संदिग्धों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। पुलिस की 12 टीमें अलग-अलग शहरों में छापेमारी करके अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि इनके और कौन से साथी भारत में हैं और उनका यहां आने का मकसद क्या है? गृह राज्यमंत्री किरेण रिजिजू ने कहा कि पुलिस जानकारी के आधार पर कार्रवाई करती है। दिल्ली पुलिस ने अच्छी कार्रवाई की है। पकड़े गए संदिग्ध के एक रिश्तेदार मौलवी अहमद ने कहा कि मेरे बच्चों को उठाया है। वो बेकसूर हैं। रात 11 बजे आए थे। वहीं मोहम्मद आमिर ने कहा कि रात 11 बजे आए थे और मेरे भाई को उठाकर ले गए। हमने ले जाने का कारण पूछा तो बोले की पूछताछ करके छोड़ देंगे। उधर, शहजाद खान ने बताया कि मेरे छोटे भाई को उठाया है। वह मस्जिद से आया था। सोने जा रहा था। उसे कपड़े भी नहीं पहनने दिए। पुलिस के हाथ में राइफल थी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: दिल्ली पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद से संबंध रखने वाले 12 संदिग्धों को पकड़ा, छापेमारी जारी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in