देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में 10 मई को होने वाले शक्तिपरीक्षण से दो दिन पहले आज सामने आए नए स्टिंग ऑपरेशन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तरफ से कांग्रेस विधायकों को समर्थन की एवज में कथित रूप से 25-25 रुपये दिलाने का खुलासा करते दिखाई दे रहे द्वाराहाट से पार्टी विधायक मदन बिष्ट ने बागी पार्टी विधायक हरक सिंह रावत और कुछ अन्य के खिलाफ उन्हें धमकाने संबंधी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यहां के राजपुर के थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सामंत ने बताया कि फिलहाल शिकायत की जांच की जा रही है और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। सामंत ने कहा, बिष्ट ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि हरक सिंह रावत तथा कुछ अन्य लोगों ने उन्हें 10 मई को प्रदेश विधानसभा में होने वाले शक्तिपरीक्षण के दौरान रावत के पक्ष में मतदान नहीं करने की धमकी दी है। उसमें कहा है, 'हरक सिंह तथा अन्य लोग ब्लैकमेल कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि हरीश रावत के पक्ष में मतदान करने पर उनका (बिष्ट) स्टिंग वीडियो सार्वजनिक कर देंगे, जिससे उनकी छवि खराब हो जाएगी।' गौरतलब है कि नई दिल्ली में एक निजी टेलीविजन चैनल द्वारा जारी किए गए स्टिंग ऑपरेशन में कथित रूप से बागी विधायक हरक सिंह रावत से एक बातचीत के दौरान बिष्ट ने खुलासा किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तरफ से अन्य कांग्रेस विधायकों को उन्होंने धन दिलाया है।
उधर, हरीश रावत ने इस बीच बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उनके विधायकों को धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि उनका फोन भी टैप किया जा रहा है। वहीं, अंतिम रणनीति तय करने के लिए बीजेपी ने भी विधायकों की बैठक बुलाई। उत्तराखंड विधानसभा में मंगलवार को होनेवाले फ़्लोर टेस्ट से पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी पर सरकार बनाने की नापाक कोशिश का आरोप लगाया है। आज एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में रावत ने ये आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र यहां बदले की राजनीति कर रहा है और मुझ पर नज़र रखी जा रही है। कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय ने बीजेपी महासचिव और उत्तराखंड के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के उत्तराखंड आने पर रोक लगाने की मांग की है। उनका आरोप है कि विजयवर्गीय यहां गड़बड़ी करने में लगे हैं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।