ताज़ा ख़बर

कोलकाता पहुंचे राहुल गांधी, फ्लाईओवर हादसे के घायलों से मिले

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कोलकाता में फ्लाईओवर हादसे की जगह का शनिवार को मुआयना किया। मीडिया वालों से बात करते हुए कहा कि मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं। उन्होंने कहा कि जो लोग दुख में हैं, अस्पताल में घायल हैं उनसे मिलने आया हूं। राहुल गांधी ने कहा कि यह एक हादसा है तथा वह इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं चाहते हैं। कोलकाता के भीड़भाड़ वाले इलाके में गुरुवार को एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने की घटना के बाद, यह निर्माण करने वाली हैदराबाद की कंपनी के तीन शीर्ष अधिकारियों को गिरफ्तार करके उन पर हत्या का आरोप लगाया गया है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। राज्य सरकार ने भी कोलकाता मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी के दो वरिष्ठ इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है। आईवीआरसीएल के साथ केएमडीए भी प्रोजेक्ट में पार्टनर है। इससे पहले, दिन में कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि कुछ इंजीनियरों, प्रबंधकों और उपाध्यक्ष सहित फ्लाईओवर निर्माता कंपनी आईवीआरसीएल के 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कोलकाता पहुंचे राहुल गांधी, फ्लाईओवर हादसे के घायलों से मिले Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in