ताज़ा ख़बर

ये है उत्तराखंड में सीटों का गणित, जिससे बेचैन है बीजेपी

नई दिल्ली। कांग्रेस में कितने बागी हैं? बीजेपी की कितनी सीट है? कौन बीजेपी के साथ नहीं होकर भी उसके साथ है और कौन कांग्रेस के साथ होकर भी उसके साथ नहीं है। उत्तराखंड में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच यह जानना जरूरी हो गया है कि राज्य में सीटों का गणित क्या है? राज्य में विधानसभा की कुल सीट 70 है। एक सीट मनोनीत है जिससे ये संख्या 70+1 की हो जाती है। राज्य में कांग्रेस के 36 विधायक थे जिसमें से 9 बागी हैं। बीजेपी के 27 विधायक हैं। उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के 1, निर्दलीय 3, बीएसपी 2, बीएसपी से निष्कासित 1 विधायक है। कांग्रेस में कितने बागी हैं? बीजेपी की कितनी सीट है? अब लड़ाई बहुमत साबित करने की है। हाई कोर्ट के फैसले से मुसीबत में पड़ी बीजेपी की परेशानी कांग्रेस के बागी विधायकों का शक्ति परीक्षण से दूर होना है। हाई कोर्ट ने कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन आखिरी विकल्प के तौर पर लगाया जाना चाहिए लेकिन उत्तराखंड में ऐसा नहीं हुआ। अब विधानसभा में 29 अप्रैल को अग्निपरीक्षा होगी। गौरतलब है कि कांग्रेस के नौ बागी विधायकों की बगावत के बाद राज्य में 27 मार्च को राष्ट्रपति शासन लगाया गया था।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: ये है उत्तराखंड में सीटों का गणित, जिससे बेचैन है बीजेपी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in