नई दिल्ली/मुंबई। शराब व्यवसायी विजय माल्या मुंबई में ईडी जांचकर्ताओं के समाने शनिवार को पेश नहीं होंगे। उन्होंने एजेंसी के सामने बयान देने के लिए मई तक का समय मांगा है। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) 900 करोड़ रुपये के आईडीबीआई कर्ज धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग में उनकी भूमिका की जांच कर रहा है। अधिकारियों के अनुसार ईडी के मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय में मामले की जांच कर रहे अधिकारी को माल्या ने सूचित किया है कि वह निर्धारित दो अप्रैल की तारीख को पेश होने में असमर्थ हैं और उन्हें मई में कोई नई तिथि दें।
ऐसा समझा जाता है कि माल्या ने जांच अधिकारी को सूचित किया है कि बैंक कर्ज से संबंधित मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है और वह इस कर्ज को अपने कानूनी तथा कॉरपोरेट टीम की मदद से निपटान की कोशिश कर रहे हैं और इसीलिए उन्हें कुछ और समय चाहिए। ऐसा माना जा रहा है कि ईडी आगे की कार्रवाई के विकल्प पर विचार कर रहा है। जांच एजेंसी पीएमएलए (मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून) मामले की गंभीरता को देखते हुए उनके अनुरोध को स्वीकार करने को लेकर गंभीर नहीं है। अधिकारियों के अनुसार जांच अधिकारी ने अब तक माल्या को अपने निर्णय के बारे में नहीं बताया है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।