लखनऊ। गंजिंग कार्निवाल में पंजाबी गीत और सचेत टंडन ने अपनी गायकी से समा बांधा। इसमें बैसाखी, रामनवमी और होली सेलिब्रेशन के प्रोग्राम भी हुए। मुख्यअतिथि के तौर पर प्रदेश कारागार मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने गुब्बारे उड़ा कर इसकी शुरुआत की। मेगा गंजिंग कार्निवाल में फेमिना मिस इंडिया 2016 की सेकेंड रनर अप रही पंखुड़ी गिडवानी को मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया और डीएम राजशेखर ने सम्मानित किया। दिल्ली के आसमा ग्रुप ने मेगा गंजिंग कार्निवाल की शुरुआत सरस्वती वंदना से की। वहीं, फूलों की होली को लोगों ने खूब एन्जॉय किया। कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। सिंगर सचेत टंडन के गानों में यूपी और पंजाब की झलक देखने को मिली।
गंजिंग कार्निवाल में पहली बार रेसलिंग का आयोजन किया गया। इसमें लखनऊ के टाइगर, एविन नैश, मैक ब्रूड, ट्रैनाडो डीजी ने रेसलिंग के दावपेंच दिखाए। दो फाइट में रेसलरों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। टाइगर ने बताया कि काफी अच्छा लग रहा है कि इतने बड़े इवेंट में रेसलिंग कर रहा हूं। उधर, अजय प्रकाश और उनके साथियों ने भी जमकर आनन्द लिया तथा मस्ती की।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।