ताज़ा ख़बर

अजहर मसूद के साथ आया चीन, यूएन में किया भारत का विरोध

नई दिल्ली । पठानकोट में हुए आतंकी हमलों का मुख्य गुनहगार और जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर की तरफदारी करते हुए चीन भारत के खिलाफ खड़ा हो गया है। चीन ने मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने की भारत की मांग के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में आवाज उठा दी है। यहां उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार आज समयसीमा से कुछ घंटे पहले चीन ने संयुक्त राष्ट्र की समिति से अनुरोध किया कि इसे रोका जाए। यह समिति पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख पर पाबंदी पर विचार कर रही है। दो जनवरी को पठानकोट में वायु सेना ठिकाने पर हमले के बाद, फरवरी में भारत ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखते हुए अजहर पर प्रतिबंध लगाकर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की थी। यह मांग संगठन के आतंकी गतिविधियों और पठानकोट हमले में इसकी भूमिका को लेकर पुख्ता सबूतों के साथ की गयी थी। इस हमले में सात भारतीय सैन्यकर्मी शहीद हो गये थे। भारत ने संयुक्त राष्ट्र समिति से यह भी कहा था कि अजहर को सूची में शामिल नहीं करने से भारत और दक्षिण एशिया के अन्य देशों में आतंकवादी समूह और इसके प्रमुख से खतरा बना रहेगा। सूत्रों ने कहा कि समय सीमा से कुछ घंटे पहले चीन ने जैश-ए-मोहम्म्द के प्रमुख पर प्रतिबंध लगाए जाने पर रोक का संयुक्त राष्ट्र की समिति से अनुरोध किया। सरकारी सूत्रों के अनुसार, चीन ने यह कार्यवाही पाकिस्तान के साथ विचार-विमर्श से की है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: अजहर मसूद के साथ आया चीन, यूएन में किया भारत का विरोध Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in