लखनऊ। यूपी 2017 फतह करने के लिए अखिलेश सरकार ने शराब के शौकीनों के अच्छे दिन ला दिए हैं। क्योंकि शुक्रवार से अंग्रेजी शराब के दामों में 25 फीसदी से ज्यादा की कमी कर पियक्कड़ों के दिल में जगह बनाने के लिए सीएम ने सटीक चाल चल दी है। महंगाई से परेशान लोगों के न सही, लेकिन शराब के शौकीनों के अच्छे दिन पहली अप्रैल से शुरू हो गए। अंग्रेजी शराब के पियक्कड़ों को शौक पूरा करने के लिए जेब कम ढीली करनी पड़ेगी। हफ्ते भर बाद से सूबे में विदेशी शराब के पापुलर ब्रांड के दाम कम हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार ने प्रदेश के इतिहास में पहली बार शराब के दाम में इजाफा करने के बजाय घटाने का फैसला किया है। खासतौर से विदेशी शराब के रेगुलरए मीडियम, सेमी प्रीमियम श्रेणी की खूब बिकने वाले ब्रांड के दाम में तकरीबन 25 फीसद की कमी कर राज्य सरकार जहां चुनावी वर्ष में शराब के शौकीनों को बड़ी राहत देने जा रही है वहीं इससे कुछ हद तक तस्करी पर अंकुश लगने से आबकारी राजस्व में इजाफे की उम्मीद भी जतायी गई है। पहली अप्रैल से विदेशी शराब के थोक व फुटकर दामों के संबंध में आबकारी आयुक्त ने शासन को ब्योरा भेजा है। भारत निर्मित विदेशी शराब के पापुलर ब्रांड के 180 एमएल के पौवे के वर्तमान मूल्य में पहली अप्रैल से 35 से 60 रुपये तक की कमी हो गई है। इसी तरह 750 एमएल की बोतल के दाम भी 150 से 250 रुपये तक के घट गए हैं। हालांकि स्काच, सुपर प्रीमियम व प्रीमियम श्रेणी की महंगी विदेशी शराब के दाम में कोई खास अंतर नहीं दिखेगा।
सर्वाधिक बिकने वाले अग्रेजी शराब के प्रचलित ब्रांड के पौवे के दाम में शुक्रवार से 35 रुपये कम हो जाएंगे। मसलन, 8 पीएम, इवनिंग स्पेशल, डिवाइन सिप, कंट्रेसा रम, रॉफेल्स रम व बैगपाइपर के पौवे अभी जहां 135 बीयर कैन पांच व देशी पौवा एक रुपये महंगा हुआ। वहीं पहली अप्रैल से 100 रुपये में उपलब्ध होंगे। सिग्नेचर का 215 का पौवा 190 में, 185 रुपये का रॉयल स्टैग का पौवा 150, 140 रुपये का ग्रीन लेबल का पौवा 105, मैक डॉवेल नंबर.1 का पौवा 165 के बजाय 130 तथा 170 वाला इम्पेरियल ब्लू का पौवा 135 रुपये का मिलेगा। ब्लैक डाग व 100 पाइपर का 420 रुपये का मिलने वाला पौवा भी 35 रुपये कम होकर 385 रुपये का मिलेगा। 250 वाला ब्लैडर्स प्राइड का पौवा 190 रुपये में उपलब्ध होगा। 150 वाला ओएमआर का पौवा 120, 170 वाला फ्यूल वोदका 135 तथा 160 वाला मैजिक मूवमेंट का पौवा 130 रुपये, बकार्डी सुपीरियर रम का पौवा पहली से 165 रुपये का मिलेगा। अंग्रेजी शराब की 750 एमएल की बोतल के दाम भी पहली अप्रैल से 150.255 रुपये तक कम हो जाएंगे। मसलन, वैट 69 की बोतल के दाम 1650 से घटकर 1500 रुपये रह जाएंगे। 1395 वाली पासपोर्ट की बोतल 1215, 1145 वाली ब्लैडर्स प्राइड रिजर्व 915, 1090 वाली एन्टीक्यूटी ब्लू 840, 1025 वाली सिग्नेचर प्रीमियर 770, 760 वाली आरसी 595, 680 वाली मैक डॉवेल नंबर.1 530, 575 वाली ग्रीन लेबल 420, 700 वाली इम्पीरियल ब्लू 545 की मिलेगी। 555 रुपये में मिलने वाली इवनिंग स्पेशलए कंट्रेसा व रॉफेल्स रम की बोतल 410 की, 555 वाली डिवाइन सिप व्हिस्की की बोतल 390ए 615 वाली ओएमआर 490, 700 वाली फ्यूल वोदका बोतल 545, 655 रुपये की मिल रही मैजिक मूवमेंट वोदका बोतल 530 तथा बकार्डी सुपीरियर रम की बोतल 670 रुपये की मिलेगी। हालांकि 2100 रुपये की मिलने वाली 100 पाइपर 12 ईयर्स ओल्ड व ब्लैक डाग गोल्ड की बोतल मात्र 15 रुपये कम होकर 2085 रुपये की मिलेगी।
अभी स्ट्रांग बीयर का 500 एमएल का 105 रुपये में मिलने वाला कैन आज से 110 रुपये में मिलेगा। इसी तरह 650 एमएल की बीयर की बोतल का दाम 10 रुपये बढ़कर 130 रुपये से 140 रुपये हो गया है। देशी शराब के 180 एमएल के सर्वाधिक बिकने वाले पौवे का दाम 64 रुपये से एक रुपये बढ़कर 65 रुपये हो गया है। 42.8 फीसद वाली देशी शराब के पौवे का दाम यथावत 77 रुपये ही रहेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।