लखनऊ/नई दिल्ली। वाराणसी में बीजेपी के एक पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को इस पोस्टर में भगवान कृष्ण के रूप में दिखाया गया है। इस पोस्टर में यूपी को द्रौपदी और विपक्ष नेताओं का चीरहरण करते कौरव के तौर पर दिखाया गया है। इनमें राहुल गांधी, मायावती, आज़म ख़ान, अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी शामिल हैं। यूपी बीजेपी का अध्यक्ष बनने के बाद मौर्य का पहली बार वाराणसी दौरा हो रहा है।
बीजेपी के कार्यकर्ता रूपेश पांडे ने कहा कि मेरा मानना है कि आज यूपी का चीरहरण हो रहा है। कांग्रेस की सरकार के दौरान गरीबी बेरोजगारी बढ़ी। अखिलेश यादव की सरकार के दौरान गुंडाराज बढ़ा और मायावती के राज में भ्रष्टाचार बढ़ा। आजम खान सांप्रदायिकता फैला रहे हैं और ओवैसी राष्ट्रद्रोही बयान देते हैं। ऐसे में बीजेपी नेतृत्व ने केशव प्रसाद मोर्य को युद्ध भूमि में भेजा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।