ताज़ा ख़बर

अखिलेश ने यूपी के अफसरों को चेताया, कहा, सपा के वोट घटे तो बढ़ेगी परेशानी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को अपनी सरकार के अफसरों को चाशनी लिपटी चेतावनी देते हुए कहा कि अफसरों पर कार्रवाई से जनता खुश होती है और हमारा वोट बढ़ता है, मगर हम अफसरों से प्यार से काम लेना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने आईएएस सप्ताह समारोह को संबोधित करते हुए कहा, 'अफसरों पर कार्रवाई से जनता खुश होती है। हमारा वोट बढ़ता है मगर हम अफसरों से प्यार से काम लेना चाहते हैं।' उन्होंने कहा, 'यदि हमारा वोट घटेगा तो अफसरों को भी परेशानी होगी।' अखिलेश ने इस मौके पर चालू वित्त वर्ष के लिए सरकार के विकास एजेंडे का लोकार्पण किया और कहा- 'सरकार का पांचवा साल चल रहा है और विकास एजेंडे को इसी साल पूरा करना है। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छा काम करने वाले अफसर पुरस्कृत किये जाएंगे। कानून एवं व्यवस्था को लेकर विपक्षी दलों के हमलो का शिकार होते रहे मुख्यमंत्री ने कहा, 'दूसरे राज्यों के आंकड़े देख लें, उनके मुकाबले उत्तर प्रदेश में अपराध कम है' उन्होंने किसी दल का नाम लिए बगैर विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा- 'कई पार्टियों के पास दूल्हा ही नहीं है, मेरे पास तो कमियां दूर करने के लिए एक साल का मौका है। अखिलेश ने यह भी कहा कि आलोचना करने वाले भी होने जरूरी है क्योंकि इससे कमियां दूर करने का मौका मिलता है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने आवास पर आईएएस अधिकारियों के लिए एक भोज का आयोजन किया। 20 मार्च को सीएम इलेवन और आईएएस इलेवन के बीच एक क्रिकेट मैच भी खेला जाएगा। - See more at: http://www.jansatta.com/national/babus-will-face-action-if-sp-loses-assembly-polls-akhilesh-yadav/78380/?google_editors_picks=true#sthash.8kPB4e4r.dpuf
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: अखिलेश ने यूपी के अफसरों को चेताया, कहा, सपा के वोट घटे तो बढ़ेगी परेशानी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in