ताज़ा ख़बर

सेवतापुर की मुखिया पिंकी देवी ने किया नामांकन, तीसरी बार मुखिया बनने के लिए मैदान में उतरीं

मैरवा (सीवान)। बिहार में मुखिअई का चुनाव भी कम रोचक नहीं होता है। आजकल हर गांव में मुखिया चुनाव को लेकर सरगर्मियां देखने को मिल रही हैं। चारों तरफ सिर्फ इसी की चर्चा है। कौन जीत रहा है और कौन हार रहा है, इसी गणित को उलझाने-सुलझाने में लोग लगे हुए हैं। इसी क्रम में सोमवार को सेवतापुर की मुखिया पिंकी देवी ने तीसरी बार मुखिया बनने के लिए पूरे गाजे-बाजे के साथ नामांकन किया। सूत्रों के अनुसार, सोमवार की सुबह पिंकी पूरे गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में गांव से निकलीं। मैरवा पहुंचकर नामांकन करने से पहले उनका कई स्थानों पर गांव के लोगों ने स्वागत किया। पिंकी के लिए प्रचार करने के लिए दीपू कुमार ने बताया कि पिंकी को लेकर जिस तरह ग्रामीणों में उत्साह है उससे यही प्रतीत हो रहा है कि इस बार भी उनका चुनाव जीतना तय है। दीपू के मुताबिक पिंकी देवी निश्चित रूप से तीसरी बार मुखिया बनेंगी। उन्होंने गांव में बहुत काम कराया है। यही वजह है कि हर वर्ग-समुदाय के लोग उनके पक्ष में खुलेआम खड़े दिख रहे हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सेवतापुर की मुखिया पिंकी देवी ने किया नामांकन, तीसरी बार मुखिया बनने के लिए मैदान में उतरीं Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in