पटना/लखनऊ/देहरादून/भोपाल/रायपुर/जयपुर/चंडीगढ़/रांची/गोरखपुर। कक्षा एक से दस तक के छात्र-छात्राओं के अच्छे दिन आ गए हैं। कतिपय योजनाओं के अंतर्गत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मिलने वाली सरकारी, गैरसरकारी व स्वयंसेवी संस्थाओं की प्रोत्साहन राशि से पहले कड़ी लिखित परीक्षा कराए जाने की परंपरा रही है। इससे अधिकांश विद्यार्थी उक्त प्रोत्साहन राशि पाने से वंचित रहते रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को आकर्षक प्रोत्साहन राशि तथा प्रोत्साहन पुरस्कार देने के लिए www.newsforall.in ने अपने प्रकल्प टैलेंट ओरिएंटेड प्रोग्राम (टॉप) के तहत काम करना आरंभ कर दिया है। बीते दो वर्षों की भांति इस वर्ष (2016-2018) भी द्विवार्षिक प्रोत्साहन राशि और पुरस्कार देने के लिए पंजीयन का काम आरंभ कर दिया गया है। फिलहाल 31 मार्च तक पंजीयन करने की तिथि निर्धारित की गई है।
मीडिया के क्षेत्र की लोकप्रिय न्यूज पोर्टल www.newsforall.in ना सिर्फ खबरों के लिए काम करता है, बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी अपना उल्लेखनीय योगदान देता रहा है। समय-समय पर जनहित से जुड़े कार्यक्रमों को चलाते रहने वाले www.newsforall.in ने इस वर्ष भी कक्षा एक से दस तक के छात्र-छात्राओं की छिपी प्रतिभा को खोजने और उसे निखारने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। वर्ष 2014 और 2015 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों के करीब तीन हजार प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को ढूंढकर उन्हें प्रोत्साहन राशि और पुरस्कार दिया था। उसी क्रम में इस बार भी क्षेत्रीय प्रतिभाओं को ढूंढने का अभियान आरंभ कर दिया गया है। टैलेंट ओरिएंटेड प्रोग्राम (टॉप) के तहत चलने वाले इस अभियान के लिए छात्र-छात्राओं के पंजीयन काम आरंभ कर दिया गया है। फिलहाल 31 मार्च, 2016 तक पंजीयन कराने की तिथि निर्धारित की गई है। इस बाबत www.newsforall.in के प्रमुख राजीव तिवारी ने बताया कि पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से ही प्रतिभाओं का चयन किया जाएगा। इसके लिए लिखित परीक्षा अथवा अन्य कोई कठोर मानक नहीं है। उन्होंने बताया कि इस बार प्रतिभाओं के चयन के लिए टेलीफोन पर छात्र-छात्राओं से बातचीत को आधार बनाया गया है। इसके तहत एक्सपर्ट पैनल का कोई भी सदस्य पंजीकृत छात्र-छात्राओं से टेलीफोन पर चार-पांच बिल्कुल आसान सवाल पूछेंगे। बातचीत के दौरान छात्र-छात्रा के आत्मविश्वास की परख की जाएगी, जो उनके चयनित होने का आधार बनेगा।
बताया गया कि चयनित प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों में कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं को प्रति छमाही 1100 रुपए और कक्षा छह से दस तक के छात्र-छात्राओं प्रति छमाही 1500 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इनके अलावा सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों को ढाई सौ रुपए तक शैक्षणिक किट बतौर प्रोत्साहन पुरस्कार दी जाएगी। इतना ही नहीं चयनित प्रतिभाओं को निखारने के लिए समय-समय पर शिक्षा विज्ञानियों व विषय विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क मार्गदर्शन भी किया जाएगा। पंजीयन कराने के लिए इस समाचार के साथ दिए गए आवेदन प्रपत्र को डाउनलोड करके साफ-साफ भरने के उपरांत उसकी स्कैन/फोटो कापी इमेल आईडी indiakbk@gmail.com पर 31 मार्च से पहले भेजना होना होगा। पंजीयन के लिए आरक्षित संवर्ग के छात्र-छात्राओं तथा सामान्य संवर्ग की छात्राओं को 131 रुपए प्रति फार्म तथा सामान्य संवर्ग के छात्रों को 141 रुपए प्रति फार्म देने होंगे। उक्त राशि www.newsforall.in के प्रमुख राजीव रंजन तिवारी के बैंक खाते (बैंक खाते की डीटेल- Rajeev Ranjan Tiwari, Punjab National Bank (PNB), A/C No.- 4756000100044100, IFSC Code- PUNB0475600) में जमा कराकर बैंक की स्लीप भी आवेदन पत्र के साथ भेजना होगा। इस संदर्भ में किसी भी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए इमेल आईडी indiakbk@gmail.com पर अपने सवाल प्रेषित कर सकते हैं, जिसका यथासंभव त्वरित जवाब देने की कोशिश की जाएगी। उपरोक्त के अलावा इस बाबत अन्य जानकारियों के लिए www.newsforall.in देखते/पढ़ते रहें।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।