ताज़ा ख़बर

भारत की बंगलादेश पर 1 रन से सनसनीखेज जीत

बेंगलुरु। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आखिरी गेंद पर जबर्दस्त रन आउट करने से भारत ने बंगलादेश को आईसीसी टी-20 विश्वकप के अब तक के सबसे बड़े थ्रिलर में बुधवार को एक रन से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपनी संभावना मजबूत कर ली। विश्वकप के अब तक के सबसे रोमांचक मुकाबले में भारत ने सात विकेट पर 146 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और बंगलादेश को नौ विकेट पर 145 रन पर रोक दिया। bd-v-ind सांसों को रोक देने वाले इस रोमांचक मुकाबले का फैसला आखिरी गेंद पर जाकर हुआ। आखिरी ओवर में बंगलादेश को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। आखिरी ओवर हार्दिक पांड्या डाल रहे थे जिनके लिए इस ओवर से पहले तक मैच निराशाजनक रहा था। पांड्या ने मिसफिल्ड की थी, चौके छक्के खाए थे और कैच भी टपकाया था। उनके आखिरी ओवर की पहली गेंद पर महमूदुल्लाह ने एक रन लिया। पांड्या की दूसरी और तीसरी गेंद पर मुस्फिकुर रहीम ने चौके उड़ा दिए। चौथी गेंद पर मुस्फिकुर रहीम शिखर धवन को कैच थमा बैठे और अगली गेंद पर महमुदूल्लाह ने रवींद्र जडेजा को कैच थमा दिया। आखिरी गेंद पर बंगलादेश को जीत के लिए दो रन चाहिए थे। कप्तान धोनी ने अपने एक हाथ का दस्ताना उतार लिया। उन्हें यकीन था कि बंगलादेशी बल्लेबाज स्कोर टाई करने के लिए रन चुराने जरूर भागेंगे। आखिर वही हुआ सुवागता होम बॉल नहीं खेल पाए और रन लेने के लिए भाग खड़े हुए। धोनी ने फिर जैसे 100 मीटर का फर्राटा लगाया और तेजी से भागते हुए मिस्ताफिजुर रहमान को रन आउट कर जीत भारत की झोली में डाल दी। भारत की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बरकरार हैं, जबकि बंगलादेश तीसरी हार झेलकर सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गया। ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन को चार ओवर में 20 रन पर दो विकेट की शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। धोनी के आखिरी गेंद के कमाल से टीम इंडिया ने आज जीत की होली खेल ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को इस रोमांचक जीत की बधाई भी दे डाली। मोदी ने टि्वटर पर कहा, भारतीय टीम को इस रोमांचक जीत के लिए बधाई हो। इस जीत से हम बहुत खुश हैं। बंगलादेश की टीम भी अच्छा खेली। मैच रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा। जसप्रीत बुमराह, अश्विन और कप्तान धोनी ने एक-एक कैच टपकाया। तमीम इकबाल ने जीवनदान का फायदा उठाकर 32 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 35 रन और शाकिब अल हसन ने भी जीवनदान का फायदा उठाते हुए 15 गेंदों में दो छक्कों के सहारे 22 रन बनाए। महमूदुल्ला ने 18, सौम्य सरकार ने 21 और मुस्फिकुर रहीम ने 11 रन बनाकर भारतीयों की धड़कन तेज कर दी। लेकिन अंत में भारत के जीत हासिल करते ही बंगलादेशी समर्थक रो पड़े। भारत ने अंतिम तीन गेंदों पर तीन विकेट चटकाकर सारा पासा पलट दिया। अश्विन ने 20 रन पर दो विकेट, जडेजा ने 22 रन पर दो विकेट पांड्या ने 29 रन पर दो विकेट, नेहरा ने 29 रन पर एक विकेट और रैना ने नौ रन पर एक विकेट लिया। इससे पहले भारत ने सात विकेट पर 146 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर इसका बचाव भी कर लिया। भारत के सभी शीर्ष बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को अर्धशतक में नहीं बदल पाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 24, शिखर धवन ने 23, रोहित शर्मा ने 18, हार्दिक पांड्या ने 15, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 13 और रवींद्र जडेजा ने 12 रन बनाए। बंगलादेश ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। हालांकि रोहित और शिखर ने छह ओवर के पॉवर प्ले में 42 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन इससे बाद बल्लेबाज टीम के स्कोर को ज्यादा मजबूती नहीं दे पाए। भारत ने दोनों ओपनरों को तीन रन के अंतराल में गंवाया। रोहित का विकेट छठे ओवर की आखिरी गेंद पर 42 के स्कोर पर गिरा जबकि शिखर सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर 45 के स्कोर पर आउट हुए। रोहित ने 16 गेंदों पर 18 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। शिखर ने 22 गेंदों पर 23 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। विराट और रैना ने तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। साझेदारी के समय लग रहा था कि भारत 160 के स्कोर के आसपास पहुंच जाएगा, लेकिन स्पिनर सुवागता होम की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में विराट गेंद की लाइन चुके और बोल्ड हो गए। कप्तान धोनी ने हार्दिक पांड्या को युवराज और अपने से ऊपर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा। पांड्या ने सात गेंदों पर चौके और एक छक्का लगाया, लेकिन 16वें ओवर में अल अमीन हुसैन ने लगातार गेंदों पर रैना और पांड्या के विकेट झटक लिए। सौम्य सरकार ने सीमा रेखा पर पांड्या का कैच जबरदस्त अंदाज में पकड़ा। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए युवराज सिंह तीन रन बनाकर आसान कैच उछाल बैठे। रवींद्र जडेजा ने आठ गेंदों पर 12 रन में दो चौके लगाए, लेकिन वे आखिरी ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड हो गए। रविचन्द्रन अश्विन ने एक चौका लगाया और पांच रन पर नाबाद रहे, जबकि कप्तान धोनी ने 12 गेंदों पर नाबाद 13 रन में एक चौका लगाया। बंगलादेश के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने 34 रन पर दो विकेट और अल अमीन ने 37 रन पर दो विकेट लिए। सुवागता होम ने 24 रन पर एक विकेट, शाकिब अल हसन ने 23 रन पर एक विकेट और महमूदुल्ला ने चार रन पर एक विकेट लिया।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: भारत की बंगलादेश पर 1 रन से सनसनीखेज जीत Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in