ताज़ा ख़बर

उत्तराखंड में मेधावी अल्पसंख्यक बेटियों को मिलेगा प्रोत्साहन

देहरादून। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अल्पसंख्यकों की मेधावी बेटियों को 10 से 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जिससे वह अपनी पढ़ाई अच्छे ढंग से कर सकें। शासन ने प्रदेश में अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना लागू कर दी है। इस योजना का लाभ 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक पाने वाली हाई स्कूल या मुंशी, मौलवी, इंटर या आलिम की छात्राओं को दिया जाएगा। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और मदरसा बोर्ड की छात्राओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। शासनादेश में स्पष्ट किया गया है कि हाई स्कूल या मुंशी, मौलवी कक्षा में 60 प्रतिशत या अधिक अंक पाने वाली छात्रा को 10 हजार रुपये, 70 प्रतिशत या अधिक अंक पाने वाली छात्रा को 15 हजार रुपये और 80 प्रतिशत या अधिक अंक पाने वाली छात्रा को 20 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसी तरह इंटर या आलिम की छात्रा को 60 प्रतिशत या अधिक अंक पाने पर 15 हजार रुपये, 70 प्रतिशत या अधिक अंक पर 20 हजार रुपये और 80 प्रतिशत या अधिक अंक पाने पर 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मेधावी छात्राओं को अनुदान की अनुमति जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी देगी। कमेटी के सदस्य सचिव जिला समाज कल्याण अधिकारी होंगे और सदस्य मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी होंगे। शासनादेश में कहा गया है कि उन्हीं छात्राओं को पात्रता सूची में शामिल किया जाएगा, जिनके माता-पिता गरीब रेखा के नीचे जीवन यापन करते हों। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों की वार्षिक आय 81 हजार और नगरीय क्षेत्र में रहने वालों की वार्षिक आय एक लाख तीन हजार से कम हो। संस्थागत और अविवाहित छात्राएं ही योजना की पात्र होंगी जिनकी आयु अनुदान स्वीकृत होने के वर्ष एक जुलाई को 20 वर्ष से अधिक न हो।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: उत्तराखंड में मेधावी अल्पसंख्यक बेटियों को मिलेगा प्रोत्साहन Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in