मुंबई। विख्यात अभिनेत्री शबाना आजमी का कहना है कि उनके बेटे फरहान अख्तर अपनी पत्नी आधुना से अलग हो गए हैं और इसपर स्पष्टीकरण की कोई जरूरत नहीं है।‘भाग मिल्खा भाग’ स्टार और जानी-मानी हेयर स्टाइलिस्ट आधुना ने ‘‘परस्पर और सौहार्दपूर्ण’’ ढंग से 15 साल पुरानी शादी समाप्त करने के निर्णय के बारे में हाल ही में घोषणा की है। अलगाव के बारे में शबाना से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मुझे नहीं लगता है कि दुनिया को मुझसे इसके बारे में कोई स्पष्टीकरण चाहिए। फरहान (42) जाने माने लेखक-गीतकार जावेद अख्तर और उनकी पूर्व पत्नी हनी ईरानी के पुत्र हैं।
विख्यात अभिनेत्री शबाना आजमी का कहना है कि उनके बेटे फरहान अख्तर अपनी पत्नी आधुना से अलग हो गए हैं और इसपर स्पष्टीकरण की कोई जरूरत नहीं है। शबाना फिल्म ‘नीरजा’ में सोनम कपूर की मां की भूमिका में नजर आएंगी। आजमी ने बताया कि किरदार के कारण उन्होंने इस भूमिका को स्वीकार किया। शबाना ने बताया कि मां और नीरजा के किरदार में काफी मोड़ है। एक साधारण लड़की जो अपनी पारंपरिक मां के लिए असाधारण करने से शुरूआत करती है। वो इस बात को लेकर फ्रिकमंद रहती है कि उसकी बेटी ने खाना खाया या नहीं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।