ताज़ा ख़बर

देहरादून में अस्पताल से खली की छुट्टी, कहा- जरूर लूंगा हल्द्वानी का बदला

देहरादून। बुधवार को हल्द्वानी में रेसलिंग शो में तीन विदेशी पहलवानों के हमले से घायल हुए द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा ने खून का बदला खून से लेने का ऐलान किया है। उन्होंने अपने विरोधियों को ललकारते हुए फिर से चुनौती दी कि दून में मुकाबले में वे फिर से रिंग में भिड़ंत के लिए उतरेंगे। खली ने यह भी कहा कि रविवार को होने वाला मुकाबला एक नॉन डिस्क्वालिफाई फाइट होगी। कैसा भी वार करने के बावजूद पहलवान को रेफरी बाहर नहीं कर पाएंगे। इधर, शुक्रवार को सिटी स्कैन व एमआरआई की रिपोर्ट आने के बाद द ग्रेट खली को वार्ड में शिफ्ट किया गया। मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइंस के डायरेक्टर व सीनियर न्यूरो सर्जन डॉ.एसके सिंह ने कहा कि अब खली ठीक हैं। शुक्रवार को खली मुख्यमंत्री आवास में मीडिया के सामने आए। उन्होंने ऐसी तमाम आशंकाओं व शंकाओं को दूर करते हुए रविवार को रायपुर महाराणा स्पो‌र्ट्स कालेज के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में फाइट लड़ने का ऐलान किया। द ग्रेट खली ने कहा कि हल्द्वानी में उनके प्रशसंक काफी निराश हुए हैं। इसके लिए मैं उनसे माफी मांगता हूं। खली ने कहा जो यह सोच रहे थे कि खली अब नहीं लड़ सकता, उन्हें बता देना चाहता हूं कि देहरादून में पूरा मुकाबला होगा। यहां खून का बदला खून और चेयर का बदला चेयर से लिया जाएगा। खली ने साफ कहा कि वे दून में अपने प्रशसंकों को निराश नहीं होने देंगे। द ग्रेट खली ने उन अफवाहों का जवाब दिया। जिसमें कहा जा रहा था कि हल्द्वानी मुकाबले में प्लास्टिक की कुर्सी से वार किया गया, कोई कैप्सूल से लाल रंग निकाल कर खून बहने की बात कह रहे थे। खली ने कहा कि अगर सही स्थिति देखनी है तो ¨रग में ही देखी जा सकती है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: देहरादून में अस्पताल से खली की छुट्टी, कहा- जरूर लूंगा हल्द्वानी का बदला Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in