गोरखपुर। सहजनवां क्षेत्र में शुक्रवार को एसओ के नेतृत्व में पुलिस ने कच्ची के अड्डों पर छापा मारा। नगवा में चौकी इंचार्ज पिपरौली मो। कैसर खां ने लगभग चालीस क्विंटल लहन नष्ट कराया। एक व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार भी किया। इसके बाद टीम ने भीटी रावत ग्राम सभा के भरपूरवा टोले पर छापा मारा। वहां पुरुष कारोबारी भागने में सफल रहे। दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सहजनवां पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में खुशी है। हालांकि लोगों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई तभी सफल होगी जब वह लगातार होती रहे। पुलिस एक बार कार्रवाई कर शांत बैठ जाती है और कच्ची कारोबारी फिर धंधा करने में लग जाते हैं। यदि समय- समय पर ऐसी कार्रवाई होती रहे तो कच्ची का धंधा पूरी तरह समाप्त किया जा सकता है। छामेपारी टीम में राजेन्द्र वर्मा, प्रियतोष यादव, जनार्दन यादव, इकरामुल्लाह, रणविजय सिंह आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।