ताज़ा ख़बर

ओपी शर्मा की बढ़ी मुसीबत, विधानसभा की समिति ने की निष्कासन की सिफारिश

नई दिल्ली। यह हफ्ता शायद दिल्ली से बीजेपी विधायक ओपी शर्मा के लिए अच्छा साबित न हो। सोमवार को पटियाला कोर्ट के बाहर लेफ्ट के एक नेता पर हमला करते हुए शर्मा को कैमरे पर देखा गया। इसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया लेकिन गुरुवार को उन्हें जमानत मिल गई। शर्मा की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं होती।। शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा की एक समिति ने शर्मा को निष्कासित करने की सिफारिश की है। वजह - शर्मा ने एक महिला विधायक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। दिल्ली विधानसभा की आचारनीति समिति ने शर्मा को यह दंड दिए जाने की मांग की है। गौरतलब है कि बीजेपी विधायक ने आम आदमी पार्टी की सदस्य अलका लांबा पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कसी थीं। दिल्ली विधानसभा में 70 में से 67 सीटें आप पार्टी के पास हैं। बाकी तीन बीजेपी के पास हैं। पिछले साल नवंबर में बेघर लोगों के लिए रात को आश्रय के इंतज़ाम किए जाने पर विधानसभा में चर्चा हो रही थी। तभी शर्मा ने लांबा पर टिप्पणी करते हुए पूछा कि वह काम के बाद का वक्त कैसे बिताती हैं। इस घटना के बाद शर्मा को दो दिन के लिए विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया था। आचारनीति समिति में 10 विधायक हैं जिसमें बीजेपी और आप पार्टी दोनों के सदस्य शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक शर्मा ने लांबा से माफी मांगने से इंकार कर दिया। अब अगर सभा को शर्मा के निष्कासन के लिए वोट करने को कहा जाएगा तो ज़ाहिर है लांबा की पार्टी के बहुमत में होने की वजह से नतीजा बीजेपी विधायक के खिलाफ ही आने वाला है। समिति ने यह निष्कर्ष भी निकाला है कि शर्मा को आदतन गलतियां करते हुए पाया गया है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: ओपी शर्मा की बढ़ी मुसीबत, विधानसभा की समिति ने की निष्कासन की सिफारिश Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in