ताज़ा ख़बर

विधानसभा सत्र में बिल लाकर जाटों में आरक्षण देगी खट्टर सरकार, केंद्र ने बनाई कमेटी

नई दिल्ली। हरियाणा में बीते 8 दिनों से जारी जाटों का आंदोलन खत्म हो सकता है। जाट नेताओं की गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद बीजेपी महासचिव अनिल जैन ने कहा कि सरकार जाटों को आरक्षण देगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार विधानसभा के इसी सत्र में बिल लाकर जाटों को आरक्षण देगी। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जाट आंदोलन को लेकर एक कमेटी का गठन कर दिया गया है। इस कमेटी के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू होंगे। इससे पहले, अनिल जैन ने कहा था कि जाटों को आरक्षण देने के लिए केंद्र सरकार एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन करेगी। सरकार के एलान के बाद जाट नेताओं से लोगों से अपील की है कि वे प्रदर्शन को वापस ले लें। राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालिय़ान ने भी कहा कि जाट नेताओं को भरोसा दिया कि सरकार ओबीसी कोटे में जाटों को आरक्षण देगी। जाट ओबीसी कोटे में आरक्षण की मांग को लेकर बीते 5 दिन से आंदोलनरत हैं। जाटों के प्रदर्शनों के कारण अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 150 से ज्यादा जख्मी हैं। राज्य में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। हर तरफ अफरातफरी मची है। सैकड़ों ट्रेनें रद्द हैं, सड़कों पर गाड़ियां नहीं चल रही हैं, जहां चल रही हैं वहां जाम है। अस्पताल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर में कामकाज ठप है। प्रदर्शनों के कारण दिल्ली में पानी का संकट गहरा गया है। अनिल जैन जाटों को आरक्षण देने के एलान के साथ ही कहा कि प्रदर्शन कर रहे जाटों को अब अपना आंदोलन वापस ले लेना चाहिए।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: विधानसभा सत्र में बिल लाकर जाटों में आरक्षण देगी खट्टर सरकार, केंद्र ने बनाई कमेटी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in