मथुरा। बुधवार देर रात चोरों ने दुनिया के सबसे ऊंचे निर्माणाधीन मंदिर से शेषनाग की प्रतिमा चुरा ली। सुबह मंदिर के पुजारी ने जब मंदिर के कपाट खोले तो घटना की जानाकरी हुई। मंदिर प्रशासन ने मंदिर से प्रतिमा चोरी होने की सूचना पुलिस को दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है। मथुर के वृन्दावन में अक्षय पात्र परिसर में इस्कॉन द्वारा 700 फुट उंचे वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य शुरू होने के दौरान पिछले साल वास्तुदोष निवारण के लिए भूगर्भ में शेषनाग की प्रतिमा स्थापित की गई थी। मंगलवार सुबह जब पुजारी गर्भग्रह में पूजन करने के लिए गए तो प्रतिमा गायब थी। सूचना पर मंदिर प्रशासन और पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे।
मुकुल द्विवेदी अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस सूचना मिलते ही मौके का मुआयना कर घटना के साक्ष्य जुटाने एवं चोर का पता लगाने में जुट गई थी। अब मंदिर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा देने के बाद विधिवत टीमें बनाकर चोरी का खुलासा करने के प्रयास करेगी। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन परिसर में निजी सुरक्षाकर्मी ही तैनात थे। इसलिए उन सभी से जानकारी लेकर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस घटना में कौन व्यक्ति शामिल हो सकता है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद फिंगर प्रिंट जुटाए गए हैं। डॉग स्कॉवाड की मदद ली गई है और सीसीटीवी कैमरों से भी साक्ष्य बटोरने का काम चल रहा है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।