कानपुर। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता सुब्रमण्यन स्वामी के काफिले पर शहर के नरवना चौक पर कुछ कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कूड़ा, अंडे, टमाटर और कालिख फेंकी और उसे रोकने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज कर सभी कार्यकर्ताओं को वहां से भगा दिया। पुलिस की कार्रवाई में कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मामूली चोटें आईं।
बीजेपी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे स्वामी का काफिला सर्किट हाउस से एसडी कॉलेज की ओर जा रहा था जहां स्वामी को वैश्विक आंतकवाद पर एक संगोष्ठी को संबोधित करना था। उन्होंने बताया कि काफिले के नरवना चौक पर पहुंचते ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उसपर कूड़ा, अंडे, टमाटर और कालिख फेंकनी शुरू कर दी। सुब्रमण्यन स्वामी के काफिले पर शहर के नरवना चौक पर कुछ कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कूड़ा, अंडे, टमाटर और कालिख फेंकी और उसे रोकने का प्रयास किया। मैथानी ने आरोप लगाया कि स्वामी के कार्यक्रम के बारे में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को पहले से सूचना दे दी गयी थी, इसके बावजूद पुलिस ने उनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया।
बर्धमान यूनिवर्सिटी में घुसकर अज्ञात लोगों ने छात्रों को पीटा, पुलिस पर भी आरोप
बर्धमान (प.बंगाल)। पश्चिम बंगाल की बर्धवान यूनिवर्सिटी में बीती शाम कुछ अज्ञात लोग कैंपस में घुस आए और छात्रों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। कुछ हमलावरों के सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के तथाकथित समर्थक होने की बात कही जा रही है। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने यहां बर्बरता से लाठी भांजी। पुलिस की ओर से छात्रों पर सख्ती बरतने का आरोप है। कहा जा रहा है कि महिलाओं पर भी पुलिस की बेरहमी दिखी। बीए पार्ट-3 की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर यूनिवर्सिटी के क़रीब 700 छात्र गुरुवार से ही धरने पर बैठे थे। शुक्रवार की शाम अचानक बाहर से कुछ लोग आए और इन लोगों पर हमला बोल दिया। छात्रों ने हमला करने वाले एक शख़्स को पकड़ लिया। उसने बताया कि तृणमूल से जुड़े एक नेता ने उसे बुलाया था और छात्रों का धरना ख़त्म करवाने को कहा था। हंगामे के बाद से यूनिवर्सिटी बंद है। ख़बरों के मुताबिक, छात्रों और पुलिस के बीच यहां मारपीट हुई। कुछ अज्ञात लोग यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसे और उन्होने छात्रों के साथ मारपीट की।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।