ताज़ा ख़बर

बहामास में सीआईए के पैसों पर ऐश कर रहा है 'जिंदा' ओसामा बिन लादेनः स्नोडन

मॉस्को। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के पूर्व कर्मचारी एडवर्ड स्नोडन का दावा है कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि ओसाबा बिन लादेन जिंदा और स्वस्थ है। इतना ही नहीं वो अमेरिका के पैसों पर ऐश भी कर रहा है। जबकि अमेरिका ने 2011 में दावा किया था कि उसने ओसामा को मार दिया है। मॉस्को ट्रिब्यून को दिए एक इंटरव्यू में स्नोडन ने यह दावा किया कि ओसामा जिंदा है और वह अभी बहामास में सीआईए के पेरोल पर रह रहा है। स्नोडेन ने अखबार से कहा, 'मेरे पास ऐसे सबूत हैं जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि ओसामा CIA के पेरोल पर रह रहा है। खर्च करने के लिए हर महीने उसे करीब एक लाख डॉलर दिए जाते हैं। ये पैसे उसके नसाउ के बैंक खाते में कुछ उद्योगपतियों और संस्थाओं के जरिए भेजे जाते हैं।' स्नोडन ने कहा कि उसे यह नहीं पता कि फिलहाल लादेन कहां है लेकिन 2013 में वह अपनी पांच पत्नियों और कई बच्चों के साथ एक विला में रहता था। गौरतलब है कि स्नोडन अमेरिकी एनएसए की खुफिया जानकारियों को मीडिया के सामने लाने के बाद 2013 में फरार हो गए थे। वह फिलहाल रूस में शरण लिए हुए है। स्नोडन का कहना है कि सीआईए ने ओसामा की मौत की झूठी खबर फैलाई, जिसके बाद ओसामा और उसके परिवार को गुप्त तरीके से बहामास पहुंचा दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, 'लादेन लंबे समय तक सीआईए का सबसे कुशल गुर्गा था। अगर वो उसे 'सील' के हाथों मरने देते तो उनके अन्य गुर्गों को क्या संदेश जाता? इसलिए उन्होंने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर उसकी मौत की झूठी खबर फैलाई और उसने आसानी से उनके कवर को छोड़ दिया। अब जबकि सभी लोग यह जानते हैं कि ओसामा की मौत हो गई है और उसे कोई खोजने की भी कोशिश नहीं करता। ऐसे में उसके लिए गायब होना बहुत आसान है। वैसे भी अगर ओसामा की दाढ़ी हटा दी जाए और उसके मिलिट्री कोट को उतार दें तो उसे कोई पहचान नहीं पाएगा।' स्नोडन ने बताया कि ओसामा के बारे और ज्यादा खुलासा उनके आने वाली पुस्तक में होगा। हालांकि, स्नोडन के दावों की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बहामास में सीआईए के पैसों पर ऐश कर रहा है 'जिंदा' ओसामा बिन लादेनः स्नोडन Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in