ताज़ा ख़बर

भारतीय विकास कथा में वाम दलों ने निभाया 'चुड़ैल-पिशाच' का चरित्र: बीजेपी

नई दिल्ली। केरल आौर पश्चिम बंगाल में जल्द ही होने जा रहे विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा में शुक्रवार को वाम दलों को सीधे निशाने पर लेते हुए उन्हंछ भारतीय विकास गाथा की परी कथा की चुडैल के रूप में पेश किया। बीजेपी की मीनाक्षी लेखी ने राष्ट्रपति के ‘अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव’ पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि जब हम बच्चे थे, हम परी कथाओं में कुछ चुडैल और पिशाच के चरित्र भी देखते थे। इसी तरह, हर विकास गाथा में भी चुडैलें होती हैं। माकपा और भाकपा सदस्यों की ओर से इस पर घोर विरोध जताए जाने के बीच लेखी ने अपनी ‘चुडैल’ की मिसाल के संदर्भ में केरल में कथित रूप से वाम कैडरों द्वारा हत्या किए जाने और राज्य के शिक्षण संस्थानों में ‘उत्पीड़न’ के उदाहरण दिए। सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति और वाम सदस्यों के विरोध के बीच उन्होंने कहा कि वाम कैडरों ने तालिबानों की तरह हत्याएं कीं। इस संदर्भ में उन्होंने कुछ नाम भी गिनाए। बीजेपी की मीनाक्षी लेखी ने राष्ट्रपति के ‘अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव’ पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि जब हम बच्चे थे, हम परी कथाओं में कुछ चुडैल और पिशाच के चरित्र भी देखते थे। गौरतलब है कि जेएनयू विवाद में वाम दल केंद्र और बीजेपी को निशाने पर लिए हुए हैं। लेखी ने कहा कि मोदी सरकार अस्थिर वैश्विक आर्थिक परिदृष्य के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाई है और उसे विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्थ बना दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि वाम दल ऐसे मुद्दे उठा कर विकास को पटरी से उतारना चाहते हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: भारतीय विकास कथा में वाम दलों ने निभाया 'चुड़ैल-पिशाच' का चरित्र: बीजेपी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in