
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की का खिताब पा चुकी रूस में जन्मी 10 साल की क्रिस्टीना पिमेनोवा सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। क्रिस्टीना ने अमेरिका की कंपनी एलए मॉडल्स के साथ एक बड़ी डील साइन कर मॉडलिंग कॉनट्रैक्ट हासिल किया है। एलए मॉडल्स ने क्रिस्टिना को यूथ सेक्शन के लिए साइन किया है। क्रिस्टीना बच्चों के लिए बनाए जाने वाले कपड़ों के लिए मॉडलिंग करेंगी। क्रिस्टीना कम उम्र में नामी-गिरामी कंपनी के साथ काम करने के अलावा अपनी तस्वीरों पर आपत्तिजनक कमेंट्स को लेकर भी चर्चा में है।
वह तीन साल की उम्र से मॉडलिंग और चार साल की उम्र से रैंप वॉक कर रही हैं। क्रिस्टीना के 20 लाख से ज्यादा फेसबुक पर और 10 लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम पर फॉलोवर हैं। क्रिस्टिना का किस्सा कुछ ऐसा है कि उनकी मां ने सोशल साइट पर क्रिस्टीना की कुछ तस्वीरें डाली जिन पर तारीफ के साथ साथ 'आर यू सिंगल?' जैसे कमेंट्स भी आए जिन्हें पढ़कर पढ़ कर वह चौंक गई थीं। क्रिस्टीना के सोशल मीडिया एकाउंट्स उनकी मां ग्लीकेरिया पिमेनोवा हैंडल करती हैं। क्रिस्टीना की मां का कहना है कि जो लोग विरोध करते हैं वो बीमार हैं और उन्हें डॉक्टर की जरूरत है। क्रिस्टीना इससे पहले भी डोल्शे एंड गबाना, अरमानी एंड बेनेटन, रोबर्टो कवाली नामी फैशन कंपनियों की मॉडल रह चुकी हैं। क्रिस्टीना की मां गिलकेरिया भी पहले मॉडल रह चुकी हैं।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।