ताज़ा ख़बर

विहिप नेता की हत्या के बाद आगरा में बवाल

आगरा। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता अरुण माहौर की अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार को आगरा के मंटोला इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना पाकर सैकड़ों लोग जमा हो गए। लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, अरुण माहौर विहिप की शहर इकाई के उपाध्यक्ष थे। गुरुवार को मंटोला इलाके के ढोलीखार में सुबह करीब दस बजे में अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। आनन-फानन नें उनको एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस वारदात की सूचना पाकर विहिप के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मेडिकल कॉलेज के बाहर जमा होकर हंगामा करने लगे। भीड़ ने एमजी रोड जाम कर दिया। गाड़ि‍यों के शीशे तोड़ डाले। स्थिति नियंत्रण में करने के लिए फोर्स बुलानी पड़ी. उग्र भीड़ ने लाठी चार्ज होने के पुलिसवालों की पिटाई कर दी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: विहिप नेता की हत्या के बाद आगरा में बवाल Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in