ताजिकिस्तान। मध्य एशियाई देश ताजिकिस्तान की पुलिस ने देश के क़रीब 13 हज़ार पुरुषों की दाढ़ी कटवा दी है या ट्रिम करवा दी है। सरकार के मुताबिक़ यह क़दम इस्लामिक अतिवाद और "बाहरी और अनजान" असर के ख़िलाफ़ उनके राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत उठाया गया है। अधिकारी महिलाओं को हिजाब पहनने से भी रोकने की कोशिश कर रहे हैं। स्कूलों और विश्वविद्यालयों में हिजाब पर प्रतिबंध को और बढ़ा दिया गया है।
एक शख़्स जिनकी आधी दाढ़ी को जबरन काटा गया, उन्होंने बीबीसी को बताया कि उन्हें अपमान महसूस हुआ और लगा जैसे उनका मज़ाक बनाया जा रहा हो। इस शख्स का कहना था कि इस अभियान से दरअसल अतिवादिता को बढ़ावा ही मिलेगा। हालिया अनुमान के मुताबिक़, मध्य एशियाई पांच देशों से क़रीब 4,000 लोग सीरिया में चरमपंथी गुट इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गए थे। आज़ादी के लगभग 20 साल बाद भी ताजिकिस्तान ग़रीबी, अस्थिरता और बेरोज़गारी से जूझ रहा है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।