ताज़ा ख़बर

'कांग्रेस के एकलव्य': सोनिया-राहुल को जेल न हो, इसलिए उंगली काटकर भगवान को चढ़ा दी

बंगलुरु। वैसे तो अपनी नेता के लिए जान न्यौछावर करने वाले भक्त तमिलनाडु में ही पाए जाते हैं. लेकिन अब कर्नाटक से भी एक बड़े भक्त सामने आए हैं. इंदुवाल सुरेश. ये आजकल कांग्रेस के एकलव्य कहे जा रहे हैं. कारण, कांग्रेस के प्रति इनकी श्रद्धा. वह भी ऐसी कि तिरुपति जाकर अपनी उंगली ही काटकर दान कर आए. सिर्फ इस चाहत में कि नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष और उनके बेटे राहुल गांधी को जमानत मिल जाए और दोनों जेल जाने से बच जाएं. कांग्रेस इनकी पसंदीदा पार्टी है और सोनिया-राहुल के ये बड़े वाले फैन हैं. इनकी कहानी बस इतनी सी ही नहीं है. परत दर परत खुलती एक-एक बात के साथ और दिलचस्प होती चली जाती है. अब बिना किसी लाग-लपेट के पूरी कहानी बताते हैं कि कैसे इनकी भक्ति जागी, कैसे ये कटी उंगली दान पेटी में डालने में कामयाब हो गए और कैसे मंदिर में किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. सुरेश से जब पूछा गया कि क्या मंदिर में किसी का भी ध्यान इस कटी हुई उंगली की ओर नहीं गया? किसी ने रोका नहीं, तो बोले- 'मैंने उंगली को 1000 रुपये के नोट में लपेट दिया था.' कहते हैं- 'मैंने उंगली काटी तो मुझे दर्द भी नहीं हुआ. बाद में मंदिर के ही पास वाले अस्पताल गया और डॉक्टर से कहा कि अपनी कार के एसी का कंप्रेसर ठीक करते वक्त उंगली कट गई. इलाज भी हो गया.' सुरेश का कहना है कि जब सोनिया और राहुल को कोर्ट ने पेशी के लिए समन भेजा तो सबको बहुत चिंता हो गई थी. मैंने तभी संकल्प लिया था कि मैं तिरुपति मंदिर जाकर अपनी उंगली चढ़ाऊंगा, बस मेरे नेताओं को बेल मिल जाए. सोनिया और राहुल को 19 दिसंबर को 10 मिनट में ही जमानत मिल गई थी. हालांकि मामले में 20 फरवरी को दोबारा सुनवाई होनी है और दोनों को दोबारा कोर्ट में पेश होना है. इन महाशय की खबर उड़ती-उड़ती कर्नाटक के हाउसिंग मिनिस्टर एमएच अंबरीश तक पहुंची. खुद बिजी थे तो इन्हें ही अपने घर बंगलुरू बुला लिया. घर पहुंचे तो उन्हें पूरी बात बताई और अपना हाथ दिखाया. अंबरीश यह देख भौचक रह गए. बोले- 'तुम तो भाई कलियुग के एकलव्य हो. लेकिन हमें चमचागीरी नहीं चाहिए और वो भी ऐसी.' सुरेश ने यह भी बाताया कि उन्होंने इस सबके बारे में अपने परिवार से भी कुछ नहीं कहा. अपने दोस्त के साथ ही तिरुपति गए थे. अंबरीश ने उनसे पूछा- तुमने आखिर उंगली ही क्यों दान की? तुम पदयात्रा भी कर सकते थे या किसी दूसरे तरीके से भी तो अपनी श्रद्धा जता सकते थे और दुआ मांग सकते थे? जवाब में सुरेश बोले- 'ये सारे तरीके पुराने हो गए हैं. मैं बेचैन था कि किसी भी तरह सोनियाजी और राहुलजी को जेल न जाना पड़े. इसलिए मैंने नया तरीका अपनाया. सुरेश कारोबारी आदमी हैं. इनका मार्बल का धंधा है. ये मांड्या के रहने वाले हैं. बिहार में भी नीतीश कुमार के एक चाहने वाले हैं. नीतीश जब-जब मुख्यमंत्री बने हैं, ये महाशय अपनी उंगली काट लेते हैं. नाम है अनिल शर्मा. उम्रः 45 साल. लोग इन्हें अली बाबा के नाम से जानते हैं. ये जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के वैना गांव के रहने वाले हैं. अब तक तीन बार अपनी उंगली काटकर गंगा में चढ़ा चुके हैं.
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: 'कांग्रेस के एकलव्य': सोनिया-राहुल को जेल न हो, इसलिए उंगली काटकर भगवान को चढ़ा दी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in