ताज़ा ख़बर

बिहार की जीत 'अंतिम जीत' नहीं, भाजपा के खिलाफ आगे और लड़ाइयां बाकी : लालू

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यहां पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत अंतिम जीत नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी आगे और भी लड़ाइयां बाकी हैं, जिसके लिए हमें तैयार रहने की जरूरत है। पटना में आयोजित राजद की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में 21 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में सात प्रस्तावों को मंजूरी भी दी गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि पार्टी अन्य राज्यों में भी गैर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दलों को एक करेगी। समान विचारधारा वाले दलों को साथ लेने की दिशा में वे खुद पहल करेंगे। लालू ने एक बार फिर जाति आधारित जनगणना की रपट जारी नहीं करने पर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए सवालिया लहजे में कहा, 'जातिगत जनगणना का सच क्या है? क्यों केंद्रीय योजनाओं में कटौती की जा रही है?' उन्होंने कहा कि गरीबों से जुड़ी योजनाओं में कटौती की जा रही है, जबकि कॉरपोरेट जगत के लिए लाभकारी योजनाएं बनाई जा रही हैं। बैठक के बाद राजद के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि बैठक में लालू प्रसाद ने बिहार में गठबंधन की सरकार मजबूती से कायम रहने की बात कही। विशेष रूप से उन्होंने केंद्र द्वारा बिहार की हो रही उपेक्षा पर चिंता जताई। झा ने बताया कि बैठक में संविधान संशोधन संबंधी प्रस्ताव, राजनीतिक प्रस्ताव, आर्थिक प्रस्ताव समेत कुल सात प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। इन प्रस्तावों को रविवार को राष्ट्रीय परिषद की बैठक एवं खुला अधिवेशन में मंजूरी के लिए रखा जाएगा।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बिहार की जीत 'अंतिम जीत' नहीं, भाजपा के खिलाफ आगे और लड़ाइयां बाकी : लालू Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in