ताज़ा ख़बर

व्लादिमिर पुतिन ने शायद पूर्व जासूस के कत्ल की 'अनुमति' दी थी

लंदन। ब्रिटेन की एक जांच रिपोर्ट ने रूस के पूर्व जासूस एलेक्ज़ेंडर लितविनेनको के कत्ल में राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का हाथ होने की ‘आशंका’ जताई गई है। एक लंबी रिपोर्ट में जज रोबर्ट ओवन ने कहा है कि उन्हें यकीन है कि नवंबर 2006 को लंदन होटल में लितविनेनको की चाय में पोलोनियम-210 का जानलेवा डोज़ मिलाया गया था। जज ने साथ ही यह भी कहा कि यह हत्या रूस की सुरक्षा एजेंसी एफएसबी के कहने पर हुई है और ‘शायद’ इस ऑपरेशन को पुतिन की अनुमति से ही अंजाम दिया गया है। लितविनेनको रुस की सरकार के कड़े आलोचक थे और भ्रष्टाचार के मामले में सरकार के खिलाफ जांच कर रहे थे। वह साल 2000 में रूस से भागकर ब्रिटेन आ गए थे और तभी से वह कहते आ रहे थे कि पुतिन का सुनियोजित अपराध जगत से संबंध है। ओवन ने कहा कि लितविनेनको को एफएसबी से ‘गद्दारी’ के लिए जाना जाता था और रूस की संस्थाओं और कई शख्सियतों के पास लितविनेनको का कत्ल करने की कई ताकतवर वजहें मौजूद थीं। हालांकि मॉस्को शुरू से ही लितविनेनको की हत्या में किसी भी तरह के संबंध को नकारता आया है। यहां तक की उसने दो अहम संदिग्ध एंड्री लुगोवोई और मिट्री कोवटुन की पहचान करने से भी इंकार कर दिया था। बता दें कि लितविनेनको को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का अहम आलोचक माना जाता था और 2006 में लंदन के एक होटल में पोलनियम 210 नाम के ज़हर से उनकी मौत हो गई थी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: व्लादिमिर पुतिन ने शायद पूर्व जासूस के कत्ल की 'अनुमति' दी थी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in