
"जिन शहरों में गूंजी थी ग़ालिब की नवा बरसों, उन शहरों में अब उर्दू बेनाम-ओ-निशाँ ठहरी। आज़ादी-ए-कामिल का ऐलान हुआ जिस दिन, मातूब जुबां ठहरी, ग़द्दार ज़ुबाह ठहरी।।"
(नवा यानी आवाज़, कामिल यानी पूरा, मातूब यानी निकृष्ट)
''जिस अहद-ए-सियासत ने यह ज़िंदा जुबां कुचली उस अहद-ए-सियासत को महरूमों का ग़म क्यों है? ग़ालिब जिसे कहते हैं उर्दू का ही शायर था, उर्दू पर सितम ढाकर ग़ालिब पर करम क्यों है?''
(अहद यानी युग, सियासत यानी राजनीति, महरूम यानी मृत, सितम यानी ज़ुल्म, करम यानी कृपा) साभार-बीबीसी हिन्दी डॉट काम
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।