ताज़ा ख़बर

दुनिया को नए वर्ल्ड वार की ओर धकेल रहे आतंकी, इंडोनेशिया हमले में दिखी इसकी झलक!

नई दिल्ली। यूरोपीय देशों की खुफिया एजेंसियों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक आतंकवादी 2016 में पेरिस हमले से भी बड़े हमले की योजना बना रहे हैं। आतंकी किस तरह दुनिया को नए वर्ल्ड वॉर की तरफ धकेल रहे हैं इसकी झलक साल के शुरुआती दिनों में ही इंडोनेशिया में हुए आतंकी हमले से मिल चुकी है। शक है कि हमलावर बगदादी और आईएसआईएस की जेहादी सोच से ताल्लुक रखते थे। साफ है कि बगदादी अपनी जहरीली सोच को पेरिस से लेकर इंडोनेशिया तक ना सिर्फ पहुंचाने में कामयाब है बल्कि आतंक का नया वर्ल्ड वॉर छेड़ने में भी कामयाब है। दुनिया ठीक से पेरिस हमले को भूल भी नहीं पाई है कि इंडोनेशिया में आतंकियों ने वैसा ही हमला किया है। और, 14 जनवरी की इस तारीख पर सिर्फ इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से ही वहशत की तस्वीर सामने नहीं आई है। तुर्की में भी आतंकियों ने एक पुलिस स्टेशन पर कार बम के धमाके के साथ हमला किया। रॉकेट लांचर और एके-47 से लैस हमलावरों से काफी देर तक मुठभेड़ चलती रही। एक दिन पहले तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में हुए आत्घाती धमाके में भी 10 जर्मन नागरिक मारे गए थे। जकार्ता में भी सुरक्षा बलों ने पांच घंटे तक आतंकियों से लोहा लिया। हमले की शुरूआत स्थानीय समय के मुताबिक सुबह साढ़े दस बजे एक बम धमाके से हुई। ये धमाका यूएन के दफ्तर के पास शरीना शॉपिंग मॉल के सामने हुआ। चश्मदीदों के मुताबिक धमाके के बाद उन्होंने कम से पांच हमलावरों को मौके पर देखा। एक आतंकी मोटरसाइकिल पर भी देखा गया। इसके बाद दो और हमलावरों ने एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया। चश्मदीदों के मुताबिक इस हमले में एक पुलिसवाला मारा गया जबकि दो जख्मी हो गए। घात लगाकर हुए हमले के बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए। लेकिन, पहले धमाके के बाद हमलावरों के दूसरे गुट के साथ अगले 90 मिनट तक पुलिस की मुठभेड़ होती रही। दो घंटे बाद दूसरा स्टारबक्स के पास कैफे में दूसरा धमाका हुआ और धमाके के फौरन बाद एंटी टेरर यूनिट के करीब 25 पुलिसवाले कैफे में घुसते देखे गए। चश्मदीदों ने शहर में कुल 6 धमाके की खबर दी। उनके मुताबिक जकार्ता पर हुआ ये हमला आत्मघाती हमला था, जिसमें 3 हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया। करीब 5 घंटे तक चले ऑपरेशन में पुलिस ने टैंक और बुलेटफ्रूफ गाड़ियों तक का इस्तेमाल किया। पुलिस प्रमुख ने जानकारी दी है कि पुलिस ऑरेशन में एक विदेशी हमलावर समेत 5 आतंकी मार दिए गए। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने खबर दी है कि हमलावर ISIS से जुड़े थे। इंडोनेशिया में मौजूद विदेशी उनका मुख्य निशाना थे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: दुनिया को नए वर्ल्ड वार की ओर धकेल रहे आतंकी, इंडोनेशिया हमले में दिखी इसकी झलक! Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in