ताज़ा ख़बर

गोल्डन ग्लोब: लियोनार्डो डी कैप्रियो सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

लॉस एंजेलिस। अमरीका के लॉस एंजेलिस में 73वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में लियोनार्डो डी कैप्रियो को 'द रेवेनांट' फ़िल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (ड्रामा फ़िल्म) का अवार्ड मिला. सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म (ड्रामा) का अवार्ड 'द रेवेनांट' के नाम रहा. निदेशक एलेजेंद्रो एनार्रिटू के प्रति सम्मान जताते हुए 41 साल के लियोनार्डो डी कैप्रियो ने कहा, "रेवेनांट अस्तित्व, आत्मा की जीत, और सबसे ज्यादा भरोसे के बारे में है." सर्वश्रेष्ठ निदेशक का सम्मान एलेजांद्रो एनार्रिटू को 'रेवेनांट' फ़िल्म के लिए दिया गया है. कॉमेडी या म्यूजिकल फ़िल्म श्रेणी में बेहतरीन अदाकारा का अवार्ड जेनिफ़र लॉरेंस को 'जॉय' फ़िल्म के लिए मिला. अभिनेता मैट डेमोन को मोशन पिक्चर (कॉमेडी या म्यूजिकल) के सर्वेश्रेष्ठ अदाकार का अवार्ड फिल्म 'द मार्शियन' में काम के लिए मिला है. 'द मार्शियन' को सर्वश्रेष्ठ म्यूजिकल या कॉमेडी फ़िल्म के लिए भी चुना गया है. गोल्डन ग्लोब समारोह की रात सबसे पहले ब्रिटेन की केट विंस्लेट को फ़िल्म 'स्टीव जॉब्स' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया है. सर्वश्रेष्ठ फिल्म पटकथा के लिए अवार्ड आरोन सोरकिन को फ़िल्म स्टीव जॉब्स के लिए मिला है. सर्वश्रेष्ठ विदेशी फ़िल्म का पुरस्कार हंगरी की फ़िल्म सन ऑफ सॉल को दिया गया है. बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल होने के बावजूद स्टार वार्सः द फोर्स अवेक्न्स को कोई नामांकन नहीं मिला है. टीवी मूवी या मिनी सीरिज में लेडी गागा को अमरीकी हॉरर स्टोरी 'होटल' के लिए बेहतरीन अदाकारा का अवार्ड मिला है. डेनज़ेल वॉशिंगटन को सेसिल बी डीमिले अवार्ड देने की घोषणा की गई है. ये अवार्ड मनोरंजन की दुनिया में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है. 61 साल के डेनज़ेल के साथ पुरस्कार लेते समय मंच पर उनके बेटे मालकॉम सहित पूरा परिवार उपस्थित था. गोल्डन ग्लोब का सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अवार्ड जाने-माने अभिनेता सिल्वेस्टर स्टैलौन को मिला है. ये अवार्ड उन्होंने फ़िल्म क्रीड में बॉक्सर रॉकी बाल्बोआ किरदार के लिए जीता है. हॉलीवुड का प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवार्ड अपने ग्लैमर और चकाचौंध के लिए दुनिया भर में मशहूर है. (साभार बीबीसी)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: गोल्डन ग्लोब: लियोनार्डो डी कैप्रियो सर्वश्रेष्ठ अभिनेता Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in