मुम्बई। बालीवुड कलाकार और निर्देशक फ़रहान अख़्तर और उनकी पत्नी अधूना अख़्तर ने अलग होने का फ़ैसला किया हैय़ दोनों ने मीडिया को जारी अपने साझा बयान में कहा, "हमने आपसी सहमति से अलग होने का फ़ैसला किया है। हमारे लिए हमारे बच्चे पहली प्राथमिकता हैं। और यह बहुत ज़रूरी है कि हम उन्हें अनचाही पब्लिसिटी और अटकलों से बचाएं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमें प्राइवेसी दी जाए ताकि हम गरिमापूर्ण ढंग से आगे बढ़ सकें।
हाल ही में फ़रहान अख़्तर की फ़िल्म 'वज़ीर' रिलीज़ हुई थी जिसमें अमिताभ बच्चन और अदिति राव हैदरी की भी मुख्य भूमिका थी। फ़रहान और अधूना की दो बेटियां हैं। अधुना हेयर स्टायलिस्ट हैं और बतौर निर्देशक फ़रहान अख़्तर की पहली फ़िल्म 'दिल चाहता है' से उन्होंने भी बॉलीवुड में हेयर स्टायलिस्ट के बतौर अपना करियर शुरू किया था। उसके बाद वह फ़रहान की फ़िल्मों समेत कई और फ़िल्मों में हेयर स्टायलिस्ट के तौर पर काम कर चुकी हैं।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।