
रियाद। सऊदी अरब ने प्रमुख शिया धर्मगुरु शेख निम्र अल निम्र को फांसी दे दी है. देश के गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. मंत्रालय की ओर कहा गया है कि निम्र उन 47 लोगों में थे जिन पर चरमपंथ के आरोप थे. शेख निम्र ने सरकार के ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शनों का खुलेआम समर्थन किया था जो 2011 में देश के पूर्वी प्रांत में हुए थे.
दो साल पहले उनकी गिरफ़्तारी और इस दौरान उन्हें गोली मारे जाने के बाद असंतोष फैल गया था. शेख निम्र की फांसी पर पिछले साल अक्टूबर में मोहर लगाई गई थी. उनके भाई ने कहा है कि उन्हें सऊदी राज्य में ‘विदेशी हस्तक्षेप’ की कोशिश, शासकों की ‘आज्ञा का उल्लंघन’ और सुरक्षाबलों के ख़िलाफ़ हथियार उठाने का दोषी पाया गया था.
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।