नई दिल्ली। दिल्ली ज़िला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सांसद कीर्ति आज़ाद के ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा कर दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ डीडीसीए का कहना है कि उसके कामकाज और वित्तीय प्रबंधन के बारे में इन दोनों की आपत्तिजनक टिप्पणियों से उसकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुँची है। कुछ दिन पहले आज़ाद ने डीडीसीए में बड़े पैमाने पर घोटाले के कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि घोटाला वित्त मंत्री अरुण जेटली के डीडीसीए के अध्यक्ष रहते हुआ था और उन्होंने इसे रोकने की कोई कोशिश नहीं की।
बीते दिनों सीबीआई ने केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दफ़्तर पर छापा मारा था, तो केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि डीडीसीए के कथित घोटाले और उसमें जेटली की भूमिका से जुड़ी फ़ाइल हासिल करने के लिए यह छापा मारा गया था। सीबीआई ने इससे इनकार किया था। डीडीसीए के खजांची रविंदर मनचंदा ने कहा है, "हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री और कीर्ति आज़ाद के ख़िलाफ़ उनके आपत्तिजनक बयानों की वजह से ढ़ाई-ढ़ाई करोड़ रुपए के मुआवज़े का मुक़दमा किया है।" डीडीसीए के वकील संग्राम पटनायक ने साफ़ किया कि दोनों लोगों पर अलग-अलग ढाई-ढाई करोड़ रुपए के मुआवज़े का मुक़दमा किया गया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों ने जूनियर स्तर पर खिलाड़ियों के चुनाव में वित्तीय गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इससे डीडीसीए की छवि ख़राब हुई है। इसके पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केजरीवाल और उनकी पार्टी के पांच लोगों के ख़िलाफ़ अलग से मानहानि का मुक़दमा किया था। उन्होंने 10 करोड़ रुपए के मुआवज़े की मांग की है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।