झज्जर (हरियाणा)। झज्जर में बीजेपी के स्थानीय नेता और उनके समर्थकों द्वारा टोल बूथ ऑपरेटर के साथ मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वीडियो में चार-पांच लोगों की भीड़ बूथ ऑपरेटर के कक्ष में घुसती है और बूथ ऑपरेटर के साथ जबरदस्त तरीके से मारपीट करती है. भीड़ में से एक आदमी आगे निकलकर बूथ ऑपरेटर की पहले हाथों से पिटाई करता है और थोड़ी देर बाद डंडे से पिटाई कर रहे हैं. टोल टैक्स पर मारपीट का यह देश का पहला मामला नहीं है. हर दिन देश के किसी ना किसी कोने से ऐसी खबरें आती रहती हैं जिनमें स्थानीय पार्टी के नेता टोल टैक्स पर बैठने वाले शख्स की पिटाई करते रहते हैं. इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण के सुप्रीमो राज ठाकरे ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि उनका कोई भी समर्थक महाराष्ट्र में कोई भी टोल टैक्स नहीं भरे. यदि कोई टैक्स मांगता है तो उसे अपने स्टाइल में जवाब दो, उसे वहीं और उसी वक्त पीटो. महाराष्ट्रई के नासिक में शिवसेना के विधायक अनिल कदम और उनके समर्थकों ने एक टोल पर महिला टोल कर्मचारी से बदसलूकी की. टोल देने के बजाए महिला कर्मचारी द्वारा विधायक का नाम पूछने पर ये बदतमीजी पर उतारू हो गए.
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।