ताज़ा ख़बर

मुंबई की 137 साल पुराने ब्रिज को तोड़ने से करीब 100 लोकल, 42 लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द

नई दिल्ली। आज मुंबई में सेंट्रल रेलवे लाइन पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए परेशानियों भरा दिन है. मुंबई के सेंट्रल लाइन रूट पर मुंबई लोकल की 100 ट्रेनें और लंबी दूरी की 42 ट्रेनें रद्द रहेंगी. मुंबई में सैंडहर्स्ट रोड के पास बने 137 साल पुराने हैनकॉक पुल को बीती रात 12 बजे से तोड़ा जा रहा है, जर्जर होने के कारण पुल तोड़ने का फैसला लिया गया है. ये सड़क पुल है जिसके नीचे रेल लाइन जाती है लेकिन पुल के जर्जर होने से रेल की आवाजाही में दिक्कत होती थी. हाईटेंशन तार के बार-बार खराब होने से भी काफी परेशानी होती थी. आपको बता दें कि शाम साढ़े 6 बजे तक इस रूट पर महामेगा ब्लॉक रहेगा. मुंबई के मध्य रेलवे लाइन पर आज 18 घंटे का महामेगा ब्लॉक है. मेगाब्लॉक होने की वजह से मध्य रेलवे की 100 लोकल ट्रेनें और लंबी दूरी की 42 ट्रेनों को रद्द किया गया है. रेलवे के मुताबिक कहना है कि इस पुल की हालत बेहद जर्जर हो गई है और किसी भी वक्त हादसा हो सकता है. ये पुल अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ है.
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मुंबई की 137 साल पुराने ब्रिज को तोड़ने से करीब 100 लोकल, 42 लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in