काबुल। अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर रविवार रात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि चार हमलावरों ने दूतावास को निशाना बनाया। इनमें से दो हमलावरों के मारे जाने की खबर है। अफगान स्पेशल फोर्सेज और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। दो हमलावर वाणिज्य दूतावास के पीछे एक घर में छुपे हुए हैं। अफगानिस्तान की स्पेशल फोर्सेस इन आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जुटी हुई है।
दूतावास के पास धमाके और गोलीबारी की आवाजें सुनी गई हैं। मजार-ए-शरीफ में भारत के वाणिज्य दूतावास में तीन-सदस्यीय टीम है। भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक सभी भारतीय सुरक्षित हैं। आईटीबीपी के जवानों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। अफगानिस्ताभन में आईटीबीपी के 300 जवान तैनात हैं। पिछले डेढ़ साल में यह दूसरा हमला है जिसे आईटीबीपी ने विफल कर दिया। दो आतंकी अभी भी बचे हैं।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।