ताज़ा ख़बर

आमिर ने कहा कि सनी के साथ काम करके खुशी होगी, अब सनी ने दिया जवाब!

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अभिनेत्री सनी लियोनी के पुरजोर समर्थन में उतर आए। सनी को एक टीवी इंटरव्यू के दौरान अपने करियर को लेकर कई कड़े प्रश्नों का सामना करना पड़ा था। सीएनएन आईबीएन में एंकर भूपेंद्र चौबे को दिए एक इंटरव्यू में सनी से सवाल किया गया कि हालांकि वह आमिर खान के साथ काम करना चाहती हैं, लेकिन क्या उन्हें लगता है कि आमिर भी उनके साथ काम करना चाहेंगे। इसके अलावा सनी से पूछा गया कि विवाहित महिलाएं सनी लियोनी को अपने पति के लिए खतरा मानती हैं, क्या वह इसकी परवाह करती हैं? सनी ने इंटरव्यू में पूछे गए सवालों का जवाब इस कदर उत्साह और सहजता से दिया जिससे आमिर प्रभावित हुए बगैर नहीं रह सके। आमिर ने अपने फेसबुक पेज पर सनी की तारीफ करते हुए लिखा, “मुझे लगता है कि सनी बेहद शालीनता और गरिमा से पेश आईं. काश कि मैं इंटरव्यू लेने वाले के बारे में भी ऐसा कह पाता।” आमिर ने आगे लिखा, “सनी मुझे तुम्हारे साथ काम करके खुशी होगी। मुझे तुम्हारे अतीत को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं है, जैसा कि इंटरव्यू लेने वाले ने कहा था। खुश रहो।” सनी ने आमिर के समर्थन पर आभार व्यक्त करते हुए जवाब में लिखा, “यह देखकर मेरा दिल खुश हो गया। आपके समर्थन के लिए आपका बेहद आभार। यह मेरे लिए बेहद मायने रखता है। यह कहकर आपने मेरा पूरा साल बना दिया। आपका बेहद सम्मान करती हूं।” ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सनी अपनी नई फिल्म ‘मस्तीजादे’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जो कि एक सेक्स कॉमेडी है। ‘मस्तीजादे’ के प्रचार के लिए ही वह चौबे के साथ साक्षात्कार कर रही थीं। कई अन्य सेलेब्रिटीज ने भी सनी का पूरा समर्थन करते हुए इंटरव्यू को असभ्य और सेक्सिस्ट करार दिया है। पूर्व पोर्न स्टार और कनाडा मूल की भारतीय एक्ट्रेस सनी लियोनी का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया है। अपने आने वाली फ़िल्म के प्रमोशन के तहत सीएनएन-आईबीएन के भूपेंद्र चौबे को दिए इंटरव्यू में उनसे जिस तरह के सवाल पूछे गए हैं उनको लेकर बॉलीवुड के कई स्टार्स ने ट्वीटर पर चौबे की जमकर आलोचना की है। अभिनेता ऋृषि कपूर ने ट्वीट कर इसे बेहद रूड इंटरव्यू क़रार दिया। वहीं आलिया भट्ट और दिया मिर्ज़ा ने भी भूपेंद्र चौबे के सवालों को आपत्तिजनक माना। वैसे वरिष्ठ पत्रकार वीर सांघवी चौबे के समर्थन में दिखे। अपने ट्वीट में चौबे की तारीफ़ करते हुए सांघवी ने इंटरव्यू की दिशा को बिल्कुल सही माना। हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि आपत्तिजनक सवालों के बावजूद सनी ने बेहद शालीनता से सभी सवालों के जवाब दिए। कई लोगों को लगा कि चौबे के सवाल सनी लियोनी के अतीत को बार-बार उजागर करने की कोशिश था। चौबे ने सनी से सवाल किया कि उन्हें अपने अतीत के किस बात पर सबसे ज़्यादा अफ़सोस है। जवाब में सनी ने कहा कि वो अपनी मां को अंतिम समय में मिल नहीं पाईं जिसका खेद उन्हें हमेशा रहेगा। इस जवाब से असंतुष्ट चौबे ने सवाल को दोहराया तो लगा मानों वो चाह रहे हों कि बतौर पोर्न स्टार काम कर चुकी सनी अपने इस अतीत के लिए माफ़ी मांगे। उन्होंने फिर सवाल दाग़ा कि क्या उनके भारत आ जाने के कारण भारत दुनिया का सबसे ज़्यादा पोर्न देखने वाला देश बन गया है। सनी लियोनी ने सवाल के जवाब में ना कहा। इसके बाद चौबे ने कहा कि उन्हें लग रहा है कि इस इंटरव्यू को करके वो नैतिक रूप से भ्रष्ट हो रहे हैं। जवाब में शालीनता से सनी ने कहा कि अगर चौबे चाहें तो वो अभी उठकर जा सकती हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: आमिर ने कहा कि सनी के साथ काम करके खुशी होगी, अब सनी ने दिया जवाब! Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in