ताज़ा ख़बर

आमिर खान की जगह अमिताभ होंगे अतुल्य भारत के नए ब्रांड एंबेसेडर

दिल्ली। भारत सरकार के अतुल्य भारत अभियान के ब्रांड एंबेसेडर संबंधी विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। अब इसके ब्रांड अंबेसेडर अभिनेता आमिर खान के बजाय अमिताभ बच्चन होंगे। पर्यटन मंत्रालय ने इसकी पूष्टि कर दी है कि आमिर खान की भूमिका अतुल्य भारत अभियान में पूरी हो गई है। विपक्ष इसे साजिश बता रहा है। आमिर खान ने भी अपना बयान जारी कर दिया है। पर्यटन मंत्रालय के अनुसार सरकार और उस कंपनी का करार अब पूरा हो गया है, जिसके ब्रांड अंबेसेडर आमिर खान थे। ऐसे में कपनी के सा‌थ आमिर की भूमिका भी समाप्त हो चुकी है। जबकि विपक्ष ने असमें साजिश करने का आरोप लगाया है। ‌विपक्ष के मुताबिक सरकार कंपनी के बहाने असहिष्णुेता वाले बयान के चलते आमिर खान को निशाना बना रही है। जानकारी के मुताबिक नई कंपनी के करार के साथ इसके नए ब्रांड एंबेसेडर का चुनाव भी हो गया है। इसके लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन को चुना गया गया है। वह पहले से गुजरात पर्यटन के भी ब्रांड एंबेसेडर हैं। बीते दो दिनों से ये मामला गर्माया हुआ था। अब तय हो गया है कि आमिर ब्रांड एंबेसेडर नहीं रहे। अगली स्लाइड में जानिए, आमिर खान ने मामले पर क्या कहा। सरकार ने अतुल्य भारत अभियान विदेशों में भारत के पर्यटन स्थआलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया है। आमिर खान इस अभियान से काफी वक्त से जुड़े हुए थे। लेकिन अब जब आमिर को इससे बाहर कर दिया गया है तो आमिर ने अपनी बात रख दी है। मामले पर आमिर खान ने कहा, 'मैं ब्रांड अबेसेडर रहूं, न रहूं, भारत अतुल्य है, मैं सरकार के फैसले का सम्मान करता हूं'। उल्लेखनीय है कि आमिर खान उस वक्त से विवादों में हैं जब उन्होंने भारत में असहिष्णुता बढ़ने की बात कही थी। आमिर ने आठवें रामनाथ गोयनका अवॉर्ड्स कार्यक्रम में कहा था, ''पिछले 6-8 महीने से असुरक्षा और डर की भावना समाज में बढ़ी है। यहां तक कि मेरा परिवार भी ऐसा ही महसूस कर रहा है। मैं और मेरी पत्नी किरण ने पूरी जिंदगी भारत में जी है, लेकिन पहली बार उन्होंने मुझसे देश छोड़ने की बात कही। उन्हें अपने बच्चे के लिए डर लगता है।" यही नहीं, आमिर ने कहा था, "उनकी पत्नी को इस बात का भी डर है कि आने वाले समय में हमारे आसपास का माहौल कैसा होगा? वो जब अखबार खोलती हैं तो उन्हें डर लगता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी अशांति बढ़ी है।'' इस बयान के बाद से आमिर कई लोगों और संगठनों के निशाने पर आ गए थे और उनको इस पर सफाई भी देनी पड़ी थी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

1 comments:

  1. अतुल्य भारत के ब्रांड अम्बेसडर अभिनेता ही क्यों जी अतुल्य भारत के पतन में सबसे बड़ा हाथ फिल्मकारों और ....का है ।

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: आमिर खान की जगह अमिताभ होंगे अतुल्य भारत के नए ब्रांड एंबेसेडर Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in