नई दिल्ली।
चाय बागान मजदूरों के अधिकारों के लिए लड़ने का संकल्प जताते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाय पर चर्चा तो करते हैं लेकिन चाय उत्पादक मजदूरों पर ध्यान तक नहीं देते हैं जो गरीबी में किसी तरह अपना गुजर-बसर करते हैं। गांधी ने यह कहते हुए देश के विकास मॉडल पर सवाल उठाया कि इसमें बुलेट ट्रेन पर चर्चा के लिए स्थान है लेकिन हाशिए पर रहने वाले लोगों के संघर्ष पर ध्यान नहीं दिया जाता है जिन्होंने अपना खून-पसीना बहाया है।
पश्चिम बंगाल में चाय बागान मजदूरों की स्थिति को लेकर जंतर-मंतर पर एक विरोध रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि यह दुखद है कि प्रधानमंत्री चाय पर चर्चा करते हैं लेकिन चाय उत्पादक मजदूरों का ख्याल तक नहीं रखते। उन्होंने कहा, ' कांग्रेस पार्टी और मैं खुद उनके लिए लड़ेंगे'। चाय बागानों में हो रही कथित मौतों को लेकर यहां धरने पर बैठे मजदूरों से गांधी ने कहा कि यूपीए सरकार समाज के सभी तबके के लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा कानून और मनरेगा जैसे कानून लेकर आई थी।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।