नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार फिर से शुरू किया जाएगा, क्योंकि यह अखबार कांग्रेसी विचारधारा से संबंधित अखबार है। इंडिया टुडे के ‘एजेंडा आज तक’ के दौरान जब कपिल सिब्बल से ये पूछा गया कि यंग इंडिया कंपनी के शेयर होल्डर्स को सूचना क्यों नहीं दी गई, उन्हें धोखा दिया गया है, तो उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा कि हर किसी को बताया गया था। जो लोग यह दावा कर रहे हैं कि उन्हें सूचना नहीं दी गई, वे असल में शेयर होल्डर ही नहीं हैं।
जस्टिस मार्कण्डेहय काटजू के सवाल पर उन्होंने कहा कि काटजू ने कभी शेयर होल्डर बनने के लिए आवेदन ही नहीं किया है। सिब्बल ने यह आरोप सिरे से नकार दिया कि कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड की संपत्ति हड़पने के लिए यंग इंडियन नाम की कंपनी बनाई। उन्होंने कहा कि यंग इंडियन बनाने की जरूरत इसलिए पड़ी ताकि नेशनल हेराल्ड को रिवाइव किया जा सके, लोन खत्म हो जाए और शेयर अलॉट हो जाएं। उन्होंने कहा कि यंग इंडियन के शेयर होल्डर नेशनल हेराल्ड के मालिक नहीं हैं। सेक्शन 25 कंपनी में शेयर होल्डर को पैसा नहीं मिलता। नेशनल हेराल्ड केस भ्रष्टाचार से संबंधित नहीं है। यहां तक कि सुब्रह्मण्यम स्वामी ने भी इसे भ्रष्टाचार का मामला नहीं बताया, उन्होंने इसे धोखाधड़ी बताया है। सिब्बल ने पलटवार में सवाल किया कि क्या किसी कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है। ऐसे अखबार की मदद करने में कुछ भी बुरा नहीं है, जो कांग्रेस की विचारधारा के करीब हो। हम 100 फीसदी गारंटी देते हैं कि नेशनल हेराल्ड अखबार को फिर से शुरू करेंगे।
(साभार लिंकः http://www.samachar4media.com/congress-leader-kapil-sibal-says-national-herald-newspaper-to-be-relaunched)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।